धौलपुर: राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के बोथपुरा गांव में चार बालिकाओं की पार्वती नदी में डूबने से मौत हो जाने पर क्षेत्रीय सांसद भजनलाल जाटव एवं विधायक रोहित बोहरा परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. सांसद और विधायक ने परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. वहीं, शहर में हो रहे जल भराव की समस्या को लेकर शीघ्र समाधान कराने की बात कही है.
सांसद भजनलाल जाटव ने कहा कि पानी के तेज बहाव की वजह से बरसात के इस सीजन में करीब 20 हादसे हो चुके हैं. पानी में डूबने से कई लोगों की मौत हुई है. बोथपुरा गांव में 13 साल से लेकर 18 साल तक की चार बच्चियां पानी में डूब गई. इस घटना से बहुत दुख हुआ है. उन्होंने कहा कि राजस्थान प्रदेश समेत धौलपुर जिले में भारी बारिश हो रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 में भी बाढ़ के हालात बने थे. धौलपुर शहर की कॉलोनियों में सबसे बड़ी समस्या जलभराव की है. जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की है. समस्या का समाधान निकालने के लिए विचार विमर्श हुआ है. उन्होंने बताया कि प्रशासन के अधिकारियों की पांच सदस्य कमेटी बनाई गई है, पानी की निकासी का हल निकालेगी.
इसे भी पढ़ें-ऋषि पंचमी पर पार्वती नदी में नहाने गईं 4 लड़कियां डूबी, जानें कैसे हुआ हादसा - Dholpur Accident