झालावाड़ : शहर के न्यू ब्लॉक स्कूल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्रदर्शन किया. एबीवीपी ने मूर्ति चौराहे पर जिला प्रशासन का पुतला फूंककर विरोध जताया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारियों के नाम मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्कूल मैदान पर हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त करने और अतिक्रमियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई.
एबीवीपी के जिला संयोजक अंकित देव गुर्जर ने बताया कि न्यू ब्लॉक मैदान पर हो रहे है अतिक्रमण को लेकर कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है. इसके बावजूद अभी तक अतिक्रमियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए गुरुवार जिले के सभी उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की गई. उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई है.