जोधपुर :जिला क्रिकेट एसोसिएशन में हुए वित्तीय घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एसोसिएशन के पूर्व सचिव सुखदेव सिंह देवल के खिलाफ करीब 16 लाख रुपये के गबन का मामला दर्ज कराया गया है. जिला क्रिकेट एसोसिएशन में लंबे समय से आंतरिक विवाद चल रहा था. हाल ही में एसोसिएशन को भंग कर एक एडहॉक कमेटी बनाई गई थी, जिसका संयोजक अरिष्ट सिंघवी को नियुक्त किया गया. जांच के दौरान पता चला कि पूर्व सचिव सुखदेव सिंह देवल ने पूर्व संयुक्त सचिव श्रवण प्रजापत के साथ मिलकर वित्तीय अनियमितताएं कीं.
कैसे हुआ गबन ? :थानाधिकारी जुल्फिकार ने बताया कि गबन का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.संयोजक अरिष्ट सिंघवी ने बताया कि एसोसिएशन के संविधान के मुताबिक, बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष में से किसी दो पदाधिकारियों के हस्ताक्षर अनिवार्य होते हैं. साथ ही, 25,000 रुपये से अधिक की राशि निकालने के लिए अनुमोदन जरूरी होता है, लेकिन सुखदेव सिंह देवल ने इन नियमों की अनदेखी करते हुए, बिना किसी पूर्व सूचना के, अपने और श्रवण प्रजापत के हस्ताक्षर से बैंक से 16,42,712 रुपये निकाल लिए. इस निकासी की कोई स्वीकृति भी नहीं ली गई.