गौरेला पेण्ड्रा मरवाही :15 अगस्त के दिन जिला अस्पताल में नॉनवेज बांटने के मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक चिकन बांटने वाले तीन लोगों ओवेश खान, सरवर खान और पोल्ट्री फार्म संचालक शहाबुद्दीन को देर रात हिरासत में लिया. पुलिस ने बीएनएस की धारा 170, 126, 135 -2 के तहत कार्रवाई की है. मामले में प्रशासन की ओर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ बीजेपी ने मुखर होकर थाने में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
क्या था मामला ?:राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन शासन प्रशासन की गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया था. जिसमें शासकीय संस्थान जिला चिकित्सालय में बिना सक्षम अधिकारियों की अनुमति के नॉनवेज खाना बांटा गया था. ये लोग निजी वाहन में नॉनवेज और चावल लेकर अस्पताल पहुंचे थे. स्वतंत्रता दिवस के दिन जिला चिकित्सालय में मांसाहार वितरण की जानकारी जैसे ही मरीजों को लगी उनके परिजनों ने खाना बांटने का वीडियो बनाया.इस दौरान कुछ लोगों ने आपत्ति दर्ज कराई तो सभी वहां से निकल लिए.इस पूरे मामले पर प्रशासन भी सक्रिय हुआ है. पोल्ट्री फार्म संचालक के सभी पोल्ट्री फर्मो की वैधता के साथ जिस जगह पर यह भोजन बना था.उसकी हाईजीन की भी जांच की जा रही है.