राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सर्पदंश से छात्रा की मौत का मामला, प्रदर्शन के बाद स्कूल स्टाफ पर कार्रवाई, प्रिंसिपल निलंबित - STUDENT DIES DUE TO SNAKEBITE

स्कूल में सफाई के दौरान सर्पदंश से छात्रा की मौत के मामले में परिजनों का ग्रामीणों के साथ स्कूल गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया.

स्कूल गेट पर शव रखकर प्रदर्शन
स्कूल गेट पर शव रखकर प्रदर्शन (ETV Bharat Jhalawar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2024, 3:53 PM IST

झालावाड़ : जिले के सुनेल कस्बे के सांगरिया सरकारी स्कूल में सर्पदंश से 12वीं कक्षा की छात्रा बेबी कंवर की मौत के मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया. छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को स्कूल के मुख्य गेट पर रखकर प्रदर्शन किया. एसडीएम की समझाइश के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया. इस दौरान एसडीएम ने स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित करने की अनुशंसा की है. वहीं, पूरे स्कूल स्टाफ को APO कर दिया गया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को प्रिंसिपल के निलंबन आदेश प्राप्त नही होने पर सुनेल पिड़ावा कस्बे तथा स्कूल को बंद करने की चेतावनी प्रशासन को दी है.

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सत्येंद्रपाल शर्मा ने बताया कि कक्षा 12वीं की छात्रा बेबी कंवर की स्कूल परिसर में सर्पदंश से मौत हो गई थी, बाद में गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल द्वार पर ताला जड़ दिया था और प्रदर्शन कर रहे थे. परिजनों और ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय स्टाफ को एपीओ कर दिया गया है. प्रधानाचार्य को भी सोमवार को निलंबित किया जाएगा. वहीं, उपखंड अधिकारी की अनुशंसा पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत परिवार को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को तैयार हो गए.

इसे भी पढ़ें-सरकारी स्कूल में एसयूपीडब्ल्यू के शिविर में सर्पदंश से छात्रा की मौत

सफाई के दौरान स्कूल में सांप ने काटा :शुक्रवार को स्कूल परिसर में सफाई के दौरान छात्रा बेबी कंवर को सांप ने काट लिया था. इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए परिजन और ग्रामीण शनिवार को स्कूल पहुंचे और शव को मुख्य गेट पर रखकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ को बर्खास्त करने के साथ-साथ मृतक छात्रा के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग को लेकर 6 घंटे तक धरना दिया. घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की.

क्या है SUPW शिविर ? :SUPW का पूरा नाम "सामाजिक रूप से उपयोगी उत्पादक कार्य" है. यह स्कूल के पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें छात्रों को व्यावहारिक और समाज के लिए महत्वपूर्ण गतिविधियों में शामिल किया जाता है. बता दें कि शुक्रवार को सांगरिया सरकारी स्कूल में SUPW (Socially Useful Productive Work) शिविर का आयोजन किया गया था. इसी के अंतर्गत छात्र-छात्राओं से साफ-सफाई कार्य करवाया जा रहा था. इसी दैरान एक जहरीले सांप ने बालिका को डस लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details