झालावाड़ : जिले के सुनेल कस्बे के सांगरिया सरकारी स्कूल में सर्पदंश से 12वीं कक्षा की छात्रा बेबी कंवर की मौत के मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया. छात्रा के परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को स्कूल के मुख्य गेट पर रखकर प्रदर्शन किया. एसडीएम की समझाइश के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया. इस दौरान एसडीएम ने स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित करने की अनुशंसा की है. वहीं, पूरे स्कूल स्टाफ को APO कर दिया गया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को प्रिंसिपल के निलंबन आदेश प्राप्त नही होने पर सुनेल पिड़ावा कस्बे तथा स्कूल को बंद करने की चेतावनी प्रशासन को दी है.
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सत्येंद्रपाल शर्मा ने बताया कि कक्षा 12वीं की छात्रा बेबी कंवर की स्कूल परिसर में सर्पदंश से मौत हो गई थी, बाद में गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल द्वार पर ताला जड़ दिया था और प्रदर्शन कर रहे थे. परिजनों और ग्रामीणों की मांग पर विद्यालय स्टाफ को एपीओ कर दिया गया है. प्रधानाचार्य को भी सोमवार को निलंबित किया जाएगा. वहीं, उपखंड अधिकारी की अनुशंसा पर विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत परिवार को आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने को तैयार हो गए.