उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली में पुलिसकर्मियों की पिटाई मामले में एक्शन; 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 96 लोगों के खिलाफ FIR - two policemen uspended in Chandauli - TWO POLICEMEN USPENDED IN CHANDAULI

चंदौली के मंगरौर गांव में शुक्रवार की रात को ग्रामीणों (two policemen uspended in Chandauli) ने पुलिस टीम की जमकर पिटाई कर दी थी. इस दौरान पुलिस की टीम ने पहुंचकर साथियों की जान बचाई थी. ग्रामीणों ने पुलिस वालों पर गंभीर आरोप लगाए थे.

चंदौली में पुलिसकर्मियों की पिटाई मामले में एक्शन
चंदौली में पुलिसकर्मियों की पिटाई मामले में एक्शन (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 7:20 PM IST

चंदौली :जिले कोतवाली क्षेत्र के मंगरौर गांव में पुलिस की पिटाई मामले में पुलिस अधीक्षक ने सख्त कार्रवाई की है. इस मामले में पुलिसकर्मियों से मारपीट में शामिल 96 उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद लापरवाही बरतने पर पीआरवी के दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. वहीं, पुलिस अधिकारी ने पीआरवी चालक होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा है.

बता दें कि 7 जून की शाम चकिया-इलिया मार्ग पर मंगरौर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई थी. घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे. सूचना के बाद पीआरवी मौके पर पहुंची. इसी बीच ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई की. इससे पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई थीं.

ग्रामीणों का आरोप था कि जिस वाहन से घटना हुई, उसके चालक को पुलिसकर्मियों ने पैसे लेकर छोड़ दिया था. सूचना के बाद एएसपी व सीओ भारी पुलिसफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने समझाकर किसी तरह ग्रामीणों को शांत कराया. पुलिस ने उपद्रव व मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ भी कड़ा एक्शन लिया है. साथ ही बड़ी वारदात में लापरवाही बरतने वाले पीआरवी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

इस बाबत एसपी चंदौली डा. अनिल कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर हमला किया था. इस मामले में प्राथमिक जांच में लापरवाही बरतने वाले 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा पीआरवी चालक होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेंड को पत्र लिखा गया है. साथ ही पुलिस कर्मियों से मारपीट मामले में शामिल 36 नामजद व 60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : पुलिसवालों की जमकर पिटाई; युवक को रौंदकर भाग रहे ड्राइवर को बचाने का आरोप, 8 बहनों के इकलौते भाई की मौत से कोहराम - Policemen beaten in Chandauli

यह भी पढ़ें : Watch video : मथुरा में पुलिसकर्मी ने चलाए लात-घूंसे तो महिला ने चप्पल से पीटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details