सीकर.जिले में किन्नर से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि किन्नर ने महरौली निवासी सचिन पर शादी का दबाव बनाने के लिए खुद को जख्मी किया था. उसके बाद अस्पताल में गलत बयान देकर सचिन को फंसाने की कोशिश की थी. दरअसल, किन्नर ने सचिन पर जानलेवा हमला करने और शादी का आश्वासन देकर उससे 8 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया था. वहीं, बीते 28 अप्रैल को जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र के महरौली अरनिया रोड पर किन्नर जख्मी अवस्था में मिली थी. उसके बाद उसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इधर, किन्नर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.
डीएसपी उमेश गुप्ता ने बताया कि किन्नर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की गई तो कई चीजें गलत पाई गई. किन्नर ने बयान दिया था कि वो 28 अप्रैल को शाम 4 बजे सचिन के घर से महरौली गई थी, जहां सचिन ने उससे मारपीट की थी. उसके बाद उसने बताया कि वो उसी दिन वापस जयपुर चली गई, लेकिन रात 11 बजे फिर से महरौली आई. साथ ही उसने यह भी आरोप लगाया कि उसी दिन देर रात सुनसान जगह पर सचिन ने उसके साथ दरिंदगी की और उसके प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया. हालांकि, जब किन्नर की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.