राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में किन्नर पर हमले का मामला निकला झूठा, प्रेमी को फंसाने के लिए रची साजिश - Transgender Attack Case - TRANSGENDER ATTACK CASE

Transgender attack case revealed, सीकर में किन्नर पर हमला मामले का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया. पुलिस की ओर से बताया गया कि किन्नर की ओर से लगाए गए सभी आरोप झूठे थे. उसने सचिन पर शादी का दबाव बनाने के लिए ये सब किया था और खुद को उसने जख्मी किया था.

Transgender attack case revealed
Transgender attack case revealed (ETV BHARAT RAJASTHAN)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 2, 2024, 6:34 PM IST

डीएसपी उमेश गुप्ता (ETV BHARAT RAJASTHAN)

सीकर.जिले में किन्नर से हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि किन्नर ने महरौली निवासी सचिन पर शादी का दबाव बनाने के लिए खुद को जख्मी किया था. उसके बाद अस्पताल में गलत बयान देकर सचिन को फंसाने की कोशिश की थी. दरअसल, किन्नर ने सचिन पर जानलेवा हमला करने और शादी का आश्वासन देकर उससे 8 लाख रुपए ऐंठने का आरोप लगाया था. वहीं, बीते 28 अप्रैल को जिले के श्रीमाधोपुर क्षेत्र के महरौली अरनिया रोड पर किन्नर जख्मी अवस्था में मिली थी. उसके बाद उसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इधर, किन्नर की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.

डीएसपी उमेश गुप्ता ने बताया कि किन्नर की शिकायत पर मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की गई तो कई चीजें गलत पाई गई. किन्नर ने बयान दिया था कि वो 28 अप्रैल को शाम 4 बजे सचिन के घर से महरौली गई थी, जहां सचिन ने उससे मारपीट की थी. उसके बाद उसने बताया कि वो उसी दिन वापस जयपुर चली गई, लेकिन रात 11 बजे फिर से महरौली आई. साथ ही उसने यह भी आरोप लगाया कि उसी दिन देर रात सुनसान जगह पर सचिन ने उसके साथ दरिंदगी की और उसके प्राइवेट पार्ट को जख्मी कर दिया. हालांकि, जब किन्नर की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.

इसे भी पढ़ें -राजस्थान के सीकर में किन्नर से हैवानियत, शादी का झांसा देकर ऐंठे पैसे और फिर दी ये खौफनाक सजा - Transgender Brutalized In Sikar

डीएसपी ने बताया कि शादी नहीं करने पर सचिन से बदला लेने के लिए किन्नर ने मनगढ़ंत बातें गढ़ी. उसके बाद घटनास्थल पर जाकर अपने मोबाइल फोन और पैसों को मिट्टी में अलग-अलग जगहों पर छुपा दिया. हालांकि, जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर किन्नर ने पुलिस को बताया कि उसने खुद ही सचिन को फंसाने के लिए अपने आप को जख्मी किया था. साथ ही उसने बताया कि सचिन की वजह से उसका घर छूट गया था और उसके गुरु ने उसे बहिष्कृत कर दिया था. इसके अलावा सचिन ने उससे लिए रुपयों को भी लौटाने से मना कर दिया था. ऐसे में उसने सचिन पर दबाव बनाने के लिए ये सब किया. हालांकि, सचिन पुलिस की हिरासत में है और पुलिस इस पूरे मामले की अभी भी जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details