झुंझुनू: मंडावा कस्बे में छत पर खड़े होकर धार्मिक जुलूस देख रहे लाइब्रेरी के छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट मामले में गिरफ्तारी का विरोध जताने के लिए गुरुवार को समुदाय विशेष की बैठक आयोजित हुई. जिसमें पार्षद मोहम्मद सत्तार व हिस्ट्रीशीटर अनवर सहित पांच जनों को गिरफ्तार करने का विरोध जताया गया. पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाकर विरोध जताया गया. कस्बे में छतरियों के पास आयोजित बैठक में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी पहुंचे.
राजेंद्र गुढ़ा ने किया प्रदर्शन (ETV Bharat Jhunjhunu) राजेंद्र गुढ़ा ने संबोधन में कहा कि एक ही मजहब के लोगों के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. एक परिवार को लाइब्रेरी छात्रों से आपत्ति थी. बार-बार शिकायत और समझाइश की गई. इसके बावजूद लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्र नहीं समझे और मोहल्ले में माहौल खराब कर रहे थे. लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई की, यह सरासर नाइंसाफी है. गुढ़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे और वहां पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एकतरफा कार्रवाई का विरोध जताते हुए कहा कि जल्द न्याय नहीं मिला, तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें:राजस्थान यूनिवर्सिटी में हिंसा : डंडे-सरियों के साथ हॉस्टल में घुसे युवकों ने किया हमला, धरने पर बैठे छात्र - ETV Bharat Rajasthan news
वहीं मामले का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें सुभाष चौक के निकट ही नेमीनाथ मार्केट में संचालित लाइब्रेरी में एक दर्जन से ज्यादा लोग अंदर घुसकर मारपीट करते नजर आए. पुलिस को लाइब्रेरी संचालक द्वारा दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि कस्बे में एक धार्मिक जुलूस को देखने के लिए लाइब्रेरी के छात्र-छात्राएं छत पर खड़े थे. जुलूस वहां से शांतिपूर्ण निकल चुका था. इसके बाद वहां पास में ही रहने वाले अनवर अली, पार्षद सत्तार खान, अमीर, अब्दुल मजीद व जुबेर ने लाइब्रेरी में घुसकर छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट की थी. जिसमें दो छात्र व अन्य छात्राओं के चोटें आई. इस घटना में अंकित निवासी बाजीसर व महेश निवासी मीठवास के सिर में गंभीर चोटें आई थी.
पढ़ें:RU में धरने पर बैठे छात्रों पर हमला का मामला, वसुंधरा और पूनिया ने गहलोत सरकार पर लगाया आरोप
लाइब्रेरी संचालक की रिपोर्ट पर पुलिस ने इस मामले में एक हिस्ट्रीशीटर व एक पार्षद समेत पांच जनों को गिरफ्तार भी कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद सत्तार वर्तमान में नगरपालिका का वार्ड पार्षद भी है और अनवर मंडावा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. मामले की जांच थानाधिकारी रामनिवास कर रहे हैं.