एसओजी एटीएस के एडीजी वीके सिंह जयपुर.प्रतियोगी परीक्षा के पेपर लीक, नकल और डमी अभ्यर्थी बिठाने के मामले में एसओजी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. सोमवार को एसओजी ने राजस्थान पुलिस अकादमी और राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे 15 एसआई पर शिकंजा कसते हुए उन्हें हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. इस संबंध में एसओजी ने एक नया केस दर्ज किया है, जिसमें अनुसंधान जारी है. राजस्थान पुलिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी गई.
इस पोस्ट के अनुसार पेपर लीक पर लगाम लगाने के लिए गठित एसआईटी की पुख्ता कार्रवाई जारी है. पेपर लीक माफिया पर खाकी ने बड़ा प्रहार करते हुए एसआई भर्ती परीक्षा मामले में एसआईटी ने एडीजी (एसओजी-एटीएस) के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए नया केस दर्ज कर संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इस पोस्ट में बताया गया है कि परीक्षा टॉपर सहित 15 संदिग्ध प्रशिक्षु को हिरासत में लिया है. जो राजस्थान पुलिस अकादमी और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, किशनगढ़ में प्रशिक्षण ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें -पेपर लीक में परिवारवाद: टीचर ने अपनी बहू, रिश्तेदारों की लगवाई नौकरी, पटवारी ने पत्नी को एसआई भर्ती में पास करवाया, दोस्तों को बनाया पटवारी
पुलिस अकादमी और ट्रेनिंग सेंटर पहुंची एसओजी की टीम :दरअसल, एसओजी की टीम आज सुबह जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी और किशनगढ़ स्थित पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पहुंची. जहां से एसआई भर्ती-2021 में पास होकर प्रशिक्षण ले रहे 15 एसआई को हिरासत में लिया गया है. इसके बाद एसओजी की टीम इन संदिग्धों को लेकर जयपुर में एसओजी मुख्यालय लेकर पहुंची, जहां इनसे पूछताछ की जा रही है. ऐसे में बताया जा रहा है कि पूरे मामले को लेकर एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह जल्द बड़ा खुलासा करेंगे.
डालूराम और जगदीश विश्नोई से मिली लीड :एसओजी ने राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु एसआई डालूराम को 2 फरवरी को गिरफ्तार किया था. जांच में सामने आया कि डालूराम ने अपनी जगह सांचोर के हरचंद को परीक्षा में बिठाया था. एसओजी ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. पिछले दिनों एसओजी ने पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड जगदीश विश्नोई को पकड़ा था. इन सभी से पूछताछ में एसओजी को बड़ी लीड मिली. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
जयपुर से 12, 1 किशनगढ़ से और 2 घर से पकड़े : एसओजी-एटीएस के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि आरपीएससी की एसआई-प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक की जानकारी मिलने पर पड़ताल के बाद 15 प्रशिक्षु एसआई को हिरासत में लिया गया है. इनमें से 12 को जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी से, एक को किशनगढ़ पुलिस ट्रेनिंग सेंटर से पकड़ा है. वहीं, दो संदिग्ध छुट्टी पर थे, उन्हें उनके घर से हिरासत में लिया गया है. इनमें महिला प्रशिक्षु एसआई भी शामिल है. पूछताछ में अभी कई और नाम सामने आ सकते हैं.