उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश के बड़े व्यापारी पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, पूर्व मंत्री का करीबी है आरोपी - fraud case in Tehri

fraud case in Tehri उत्तराखंड के टिहरी जिले में जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. धोखाधड़ी का आरोप ऋषिकेश के प्रतिष्ठित व्यापारी पर लगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 21, 2024, 10:40 AM IST

ऋषिकेश: टिहरी जिले के नरेंद्रनगर तहसील क्षेत्र से बड़ा मामला सामने आया है. यहां जमीन बेचने के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई है. बड़ी खबर ये है कि इस धोखाधड़ी का आरोप ऋषिकेश के प्रतिष्ठित व्यापारी समेत दो लोगों पर लगा है, जिनके खिलाफ टिहरी जिले के मुनि की रेती थाने में पीड़ित पक्ष की तरफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक यूपी के गाजियाबाद जिले के शास्त्री नगर में रहने वाले अनुज कुमार त्यागी की मुलाकात उत्तराखंड के टिहरी जिले के मुनिकेरेती निवासी दीपक भट्ट से हुई थी. आरोप है कि दीपक भट्ट ने नरेंद्र नगर तहसील क्षेत्र में 1720 गज की भूमि और एक अन्य प्लॉट दिलाने के लिए ऋषिकेश के प्रतिष्ठित व्यापारी अलक्षेन्द्र सिंह से अनुज कुमार की मुलाकात करवाई थी.

आरोप है कि जमीन दिखाने के बाद 13 करोड़ 76 लाख में सौदा तय हुआ. अनुबंध (agreement) के दौरान 4 करोड़ 40 लाख रुपए चेक और नकद के माध्यम से अलक्षेन्द्र को साल 2022 में दिए गए थे. रकम दिए जाने के बाद अनुज कुमार को पता चला कि जमीन अलक्षेन्द्र की नहीं है. जमीन पर कब्जा नहीं मिलने के बाद अनुज कुमार ने अलक्षेन्द्र से रकम वापस मांगी.

आरोप है कि इस दौरान अलक्षेन्द्र ने रकम वापस देने से इनकार करते हुए जान से मारने की धमकी दी. रकम नहीं मिलने पर अनुज कुमार ने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस मामले में मुनि की रेती थाने के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने व्यापारी अलक्षेन्द्र और दीपक भट्ट के खिलाफ धारा 420 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details