नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के नंदग्राम थाने में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा रेव पार्टी केस के गवाह को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. एल्विश यादव पर आरोप है कि उन्होंने नोएडा रेव पार्टी केस के गवाह और पीपुल फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी सौरभ गुप्ता को धमकाया और उनका कार से पीछा किया गया. यह मामला कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है. सौरव गुप्ता ने इसके लिए गाजियाबाद कोर्ट में एप्लिकेशन दी थी.
केस दर्ज होने के बाद धमकियां: शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता का कहना है कि नवंबर 2023 में नोएडा रेव पार्टी में सांप के जहर की मिलाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें एल्विश यादव मुख्य आरोपी था. शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि केस दर्ज होने के बाद से एल्विश यादव और उनके सहयोगी उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं.
गाजियाबाद में एल्विश यादव पर मुकदमा दर्ज (ETV Bharat)
गाजियाबाद में एल्विश यादव पर मुकदमा दर्ज (ETV Bharat)
एल्विश यादव पर रेकी का आरोप: शिकायत के अनुसार, सौरभ गुप्ता और उनके भाई गौरव गुप्ता पर दबाव बनाने की कोशिश की गई. शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि एल्विश यादव और उनके साथियों ने गाड़ियों में भरकर उनकी रेकी की. 10 मई 2024 को रात में आरोपी उनकी सोसायटी में घुसकर गाड़ियों की पार्किंग में घुमते नजर आए.
गाजियाबाद में एल्विश यादव पर मुकदमा दर्ज (ETV Bharat)
गाजियाबाद में एल्विश यादव पर मुकदमा दर्ज (ETV Bharat)
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी धमकियां:सौरभ गुप्ता का कहना है कि उन्हें और उनके भाई को सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं. एल्विश यादव के समर्थकों द्वारा झूठे वीडियो और खबरें फैलाई जा रही हैं, जिसमें दोनों भाइयों को पुलिस को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है. शिकायतकर्ता ने पहले भी गाजियाबाद पुलिस से मदद मांगी थी, आरोप है कि कार्रवाई नहीं हुई. कोर्ट में एप्लिकेशन देने के बाद मामला नंद ग्राम थाने में दर्ज किया गया है.