उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हादसे में महिला की मौत के बाद चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, रुड़की में मारपीट के मामले में 19 लोगों पर मुकदमा दर्ज - road accident in Laksar - ROAD ACCIDENT IN LAKSAR

Laksar Road Accident लक्सर में सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

Police filed a case against the accused driver
पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 27, 2024, 9:49 AM IST

लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सड़क हादसे में कई लोग जान गंवा चुके हैं. वहीं बीते दिनों लक्सर में युवराज पैलेस के सामने एक तेज रफ्तार डंपर ने एक 32 वर्षीय महिला को रौंद दिया था, जिसमे महिला की मौत हो गई थी. मामले में मृतक महिला के पति सुरेश की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरी ओर रुड़की में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में घर में घुसकर की गई मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है.

गौर हो कि 23 सितंबर को अंबेडकर नगर लकसर निवासी सुरेश की पत्नी रेखा सुबह 8:30 बजे बाजार के लिए पैदल निकली थी. लक्सर हरिद्वार रोड युवराज पैलेस के पास तेज रफ्तार से आ रहे एक डंपर RJ 14 GL 5463 ने महिला को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला उछलकर काफी दूर जा गिरी, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले डंपर को कब्जे में ले कर सीज कर दिया था.

वहीं महिला के पति सुरेश ने डंपर चालक के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं इस बाबत कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि मृतक महिला के पति की तहरीर के आधार पर आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच के उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

रुड़की में हादसे के बाद घर में घुसकर की मारपीट: रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में बीती 25 सितंबर बुधवार की शाम कार सवार कुछ युवकों द्वारा घर में घुसकर मारपीट को अंजाम दिया गया था. हालांकि मारपीट का पूरा घटनाक्रम घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने 19 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं अब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी करने में जुट गई है.

बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के तेलीवाला गांव में बीती 22 सितंबर रविवार के दिन एक काले रंग की स्कॉर्पियो कार तेज गति से दौड़ रही थी, इसी दौरान स्कॉर्पियो कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी, वहीं इस सड़क हादसे में बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे बने नाले में गिर गए थे और दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिसके बाद गुस्साए कुछ लोगों ने लाठी-डंडे और हथौड़े से कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया था, बताया गया था कि उक्त कार पाडली गुर्जर निवासी व्यक्ति की थी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कोतवाली लाकर खड़ा कर लिया था.

वहीं इस सड़क हादसे में हरियाणा के गुड़गांव निवासी पंकज की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है, पंकज अपनी रिश्तेदारी में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के तांसिपुर गांव में आया हुआ था, हादसे के दौरान पंकज अपने रिश्तेदार के साथ रुड़की आ रहा था जैसे ही ये लोग तेलीवाला गांव पहुंचे तो सामने की तरफ से आ रही एक तेज गति से स्कॉर्पियो कार ने उन्हें टक्कर मार दी थी और कार अनियंत्रित होकर एक परचून की दुकान में जा घुसी थी. इसके बाद 25 सितंबर बुधवार की शाम कार सवार कुछ युवकों ने घर में घुसकर मारपीट को अंजाम दे दिया था.

लक्सर में बाइक और ईरिक्शा की टक्कर: लक्सर पुरकाजी मार्ग पर बाइक सवार और ईरिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें-तीन बाइकों की आपस में भीषण टक्कर, पांच लोगों की मौत, दो गंभीर घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details