भदोही : यूपी के भदोही से विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कोर्ट ने फरार चल रही सपा विधायक की पत्नी सीमा बेग के खिलाफ 85 की कार्रवाई करते हुए कुर्की का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर विधायक की पत्नी पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सपा विधायक जाहिद बेग व उनके बेटे जईम बेग जेल में बंद हैं.
सपा विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ीं; पत्नी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, कुर्की की होगी कार्रवाई - BHADOHI NEWS
BHADOHI NEWS : सपा विधायक के आवास पर 9 सितंबर को मिला था एक नाबालिग किशोरी का शव.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 13, 2024, 4:21 PM IST
बता दें कोतवाली क्षेत्र के मालिकाना मोहल्ला निवासी सपा विधायक जाहिद बेग के आवास पर 9 सितंबर को एक नाबालिग किशोरी का शव मिला था. इस मामले में बाल श्रम विभाग एवं किशोर न्यायालय द्वारा विभिन्न धाराओं में सपा विधायक उनकी पत्नी व बेटे पर मुकदमा दर्ज कराया था. सपा विधायक के बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बेटे के जेल जाने के बाद सपा विधायक जाहिद बेग ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था. विधायक की पत्नी अभी भी फरार चल रही है, जिस मामले में कोर्ट ने 84 की कार्यवाही की थी. आज कोर्ट ने सपा विधायक की पत्नी सीमा बेग के खिलाफ 85 की कार्रवाई करते हुए कुर्की का आदेश दिया एवं कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने पर धारा 209 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. सपा विधायक जाहिद बेग व उनके बेटे जईम बेग जेल में बंद हैं.
अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि न्यायालय द्वारा धारा 84 बीएनएस के तहत निर्गत नोटिस की अवहेलना के संबंध में सपा विधायक की पत्नी के खिलाफ धारा 209 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है. न्यायालय के कुर्की आदेश के तहत संपत्ति जब्त की जाएगी.
यह भी पढ़ें : नाबालिग नौकरानी की खुदकुशी में जेल में बंद सपा विधायक जाहिद बेग के आलीशान मकान पर संकट, निजी तालाब पर हुआ निर्माण - SP MLA Zahid Baig