उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार पर मुकदमा; फर्जी तरीके से बेचता था जमीन - Fraud Case - FRAUD CASE

प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के रहने वाले रफैल अहमद ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उसकी खेती किसानी करने वाली जमीन को माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार ने जालसाजी करके फर्जी दस्तावेज और गवाह बनाकर बेच दिया है. जिसकी जानकारी होने के बाद जब वो अपने खेत पर गया तो वहां उसकी जमीन खरीदने वालों ने उसके साथ बदसूलकी करते हुए धमकी देकर भगा दिया.

Etv Bharat
माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार पर मुकदमा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 9:41 AM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार पर दूसरे की जमीन को फर्जी रजिस्ट्री करके बेचने के आरोप के मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित ने अतीक के रिश्तेदार के खिलाफ फर्जीवाड़ा करके कूटरचित दस्तावेज और झूठे गवाहों के सहारे जमीन बेचने का आरोप लगाया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के रहने वाले रफैल अहमद ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उसकी खेती किसानी करने वाली जमीन को माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार ने जालसाजी करके फर्जी दस्तावेज और गवाह बनाकर बेच दिया है. जिसकी जानकारी होने के बाद जब वो अपने खेत पर गया तो वहां उसकी जमीन खरीदने वालों ने उसके साथ बदसूलकी करते हुए धमकी देकर भगा दिया.

रफैल ने पुलिस को बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भीखपुर मेड़वारा गांव में थी. जो उसके तीन भाइयों के बीच बराबर बंटी हुई है. वो कई सालों से मुम्बई में रहकर नौकरी करता था और उसकी जमीन पर अधिया में खेती होती थी. जब वह घर आता था तो अपनी जमीन पर जाता था. 2021 में जब वो घर आया तो उसे पता चला कि उसकी जमीन माफिया के रिश्तेदार ने कब्जा करके दूसरे लोगों के नाम रजिस्ट्री कर दी है.

जब उसने दस्तावेजों की जांच करवायी तो पाया कि उसकी जमीन को जकी अहमद ने एक अन्य गवाह हबीबुद्दीन की मदद से मेराज अहमद के नाम पर दर्ज करा दी है. उसके बाद इन लोगों ने उसकी जमीन को अभय यादव और विनय यादव के नाम पर रजिस्ट्री कर दी.

जिसके बाद से वो अपने खेत पर नहीं जा पा रहा है. वहां जाने पर उसके साथ मारपीट होती है और धमकाया जाता है. इस बार मुहर्रम में वो गांव आया तो उसने माफिया के रिश्तेदार समेत अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है.

मामले में इलाके के एसीपी वरुण कुमार का कहना है कि एयरपोर्ट थाने में पीड़ित किसान रफैल अहमद की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाकर पूरे मामले की जांच की जाएगी. जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःआगरा के फतेहपुर सीकरी में मुहर्रम के जुलूस में लगे फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे, पुलिस ने सात को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details