प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार पर दूसरे की जमीन को फर्जी रजिस्ट्री करके बेचने के आरोप के मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़ित ने अतीक के रिश्तेदार के खिलाफ फर्जीवाड़ा करके कूटरचित दस्तावेज और झूठे गवाहों के सहारे जमीन बेचने का आरोप लगाया है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने एयरपोर्ट थाने में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रयागराज के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के रहने वाले रफैल अहमद ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया है कि उसकी खेती किसानी करने वाली जमीन को माफिया अतीक अहमद के रिश्तेदार ने जालसाजी करके फर्जी दस्तावेज और गवाह बनाकर बेच दिया है. जिसकी जानकारी होने के बाद जब वो अपने खेत पर गया तो वहां उसकी जमीन खरीदने वालों ने उसके साथ बदसूलकी करते हुए धमकी देकर भगा दिया.
रफैल ने पुलिस को बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के भीखपुर मेड़वारा गांव में थी. जो उसके तीन भाइयों के बीच बराबर बंटी हुई है. वो कई सालों से मुम्बई में रहकर नौकरी करता था और उसकी जमीन पर अधिया में खेती होती थी. जब वह घर आता था तो अपनी जमीन पर जाता था. 2021 में जब वो घर आया तो उसे पता चला कि उसकी जमीन माफिया के रिश्तेदार ने कब्जा करके दूसरे लोगों के नाम रजिस्ट्री कर दी है.