राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर निकासी में जा घुसी कार, डांस कर रहे आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल - CAR RAMMED INTO MARRIAGE PROCESSION

कोटा के नयापुरा थाना इलाके में शुक्रवार रात को एक कार अनियंत्रित होकर निकासी में जा घुसी. इसमें 9 जने घायल हो गए.

Car rammed into marriage procession
निकासी में घुसी अनियंत्रित कार (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 11:14 PM IST

कोटा: नयापुरा थाना इलाके में शुक्रवार रात को एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पास से गुजर रही निकासी में घुस गई. यहां डांस कर रहे कुछ लोग चोटिल हो गए. इसके अलावा अन्य महिलाएं और बच्चों के भी चोट लगी है. हादसे के बाद पूरा प्रोसेशन बिखर गया और अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया.

सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही निकासी में शामिल अन्य लोग घायलों को एमबीएस अस्पताल लेकर गए. जहां पर उनमें से कुछ का इलाज किया जा रहा है. इस प्रोसेशन में शामिल महावीर शर्मा का कहना है कि कार चालक ने शराब पी हुई थी. इसी के चलते उससे कार नहीं संभली और उसने निकासी में शामिल लोगों के टक्कर मार दी है.

पढ़ें:Rajasthan: तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर मकान में घुसी, एक की मौत, दो गंभीर घायल

इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सैनी का का कहना है कि घटनाक्रम 9 बजे के आसपास हुआ है. नयापुरा सब्जी मंडी इलाके से एक बारात का प्रोसेशन निकल रहा था. तभी एक सफेद रंग की कार से हादसा हुआ. घटना के बाद कार को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है. हादसे में 9 जने घायल होकर अस्पताल पहुंच गए. जिनमें से अधिकांश को सामान्य चोट लगी है. एक नाबालिक बालिका के ज्यादा चोट लगी है. मामले में पीड़ित पक्ष की तरफ से रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details