कोटा: नयापुरा थाना इलाके में शुक्रवार रात को एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और पास से गुजर रही निकासी में घुस गई. यहां डांस कर रहे कुछ लोग चोटिल हो गए. इसके अलावा अन्य महिलाएं और बच्चों के भी चोट लगी है. हादसे के बाद पूरा प्रोसेशन बिखर गया और अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया.
सूचना मिलने पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही निकासी में शामिल अन्य लोग घायलों को एमबीएस अस्पताल लेकर गए. जहां पर उनमें से कुछ का इलाज किया जा रहा है. इस प्रोसेशन में शामिल महावीर शर्मा का कहना है कि कार चालक ने शराब पी हुई थी. इसी के चलते उससे कार नहीं संभली और उसने निकासी में शामिल लोगों के टक्कर मार दी है.