फिरोजाबादः जिले में गुरुवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे स्नानार्थियों की कर अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकरा गई. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माना जा रहा है कि ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है. हादसे की शिकार यह लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. यह हादसा फिरोजाबाद जनपद के मटसेना थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 40 के पास हुआ.
महाकुंभ से लौट रही कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो महिलाओं की मौत और 5 श्रद्धालु घायल - ACCIDENT IN FIROZABAD
फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, महाकुंभ से स्नान करने के बाद कार से दिल्ली जा रहे थे लोग
![महाकुंभ से लौट रही कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, दो महिलाओं की मौत और 5 श्रद्धालु घायल आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13-02-2025/1200-675-23539022-thumbnail-16x9-carr.jpg)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Feb 13, 2025, 10:54 PM IST
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के सुरेंद्र कॉलोनी बुराड़ी, संत नगर निवासी सुमित का परिवार कार से प्रयागराज में कुंभ स्नान के लिए गया था. गुरुवार की शाम यह परिवार दिल्ली के लिए लौट रहा था. शाम को जैसे उनकी गाड़ी मटसेना थाना क्षेत्र में आई तभी अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी आई और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद अनियंत्रित गाड़ी पलट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया, जिनके नाम आशा देवी और मीरा देवी हैं. आशा देवी सुमित की मां है. इसके अलावा सुमित की पत्नी लक्ष्मी, बेटा आरव, बेटी शुवन्या अमांशु और अन्य दो लोग घायल हुए हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. मटसेना थाना प्रभारी शिवकुमार चौहान ने बताया कि हादसा चालक को नींद की झपकी आने की वजह से हुआ है. घायलों की हालत खतरे से बाहर है. इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है, जो दिल्ली की रहने वाली थी.