उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली जोशीमठ रोड पर सड़क हादसा, खाई में गिरी जबलपुर के पर्यटकों की कार, 4 घायल - सड़क हादसे में 4 लोग घायल

4 people injured in road accident चमोली के औली जोशीमठ रोड पर आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि सभी घायल मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 26, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Jan 26, 2024, 7:41 PM IST

गैरसैंण: औली जोशीमठ रोड पर आज सड़क हादसा हुआ है. हादसे में पर्यटक वाहन में वाहन चालक सहित दो पुरुष और दो महिला घायल हो गए हैं. साथ ही पर्यटकों का वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. घटना के संबंध में एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन सवार चारों लोगों का रेस्क्यू कर सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.

जबलपुर निवासी हैं सभी घायल:बताया जा रहा है कि सड़क हादसा सुनील के ढोगड्याना बैंड के पास हुआ है. हरियाणा का पर्यटक वाहन विंटर डेस्टिनेशन औली से जोशीमठ हरिद्वार के लिए निकला था, तभी अचानक सुनील बैंड के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया और नीचे बुरांस के पेड़ों पर अटक गया. सभी घायल मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी हैं.

घायलों को भेजा गया अस्पताल:घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस का रेस्क्यू दल आईटीबीपी के जवानों के साथ मौके पर पहुंचा और घायलों को निकालने में जुट गया. घायलों का रेस्क्यू करने के बाद आंशिक घायलों को एंबुलेंस के जरिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र सुनील जोशीमठ में उपचार के लिए लाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को मुख्यालय के हाई सेंटर भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:सड़कों पर काल बनकर दौड़ रहे डंपर, घटना के बाद भी नहीं जाग रहा प्रशासन, ग्रामीण मुखर

हल्द्वानी सड़क हादसे में एक युवक की मौत:बता दें कि हल्द्वानी में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. वहीं घायल को इलाज के लिए सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ में कार दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

Last Updated : Jan 26, 2024, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details