गैरसैंण: औली जोशीमठ रोड पर आज सड़क हादसा हुआ है. हादसे में पर्यटक वाहन में वाहन चालक सहित दो पुरुष और दो महिला घायल हो गए हैं. साथ ही पर्यटकों का वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. घटना के संबंध में एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन सवार चारों लोगों का रेस्क्यू कर सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
जबलपुर निवासी हैं सभी घायल:बताया जा रहा है कि सड़क हादसा सुनील के ढोगड्याना बैंड के पास हुआ है. हरियाणा का पर्यटक वाहन विंटर डेस्टिनेशन औली से जोशीमठ हरिद्वार के लिए निकला था, तभी अचानक सुनील बैंड के पास वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया और नीचे बुरांस के पेड़ों पर अटक गया. सभी घायल मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी हैं.
घायलों को भेजा गया अस्पताल:घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस का रेस्क्यू दल आईटीबीपी के जवानों के साथ मौके पर पहुंचा और घायलों को निकालने में जुट गया. घायलों का रेस्क्यू करने के बाद आंशिक घायलों को एंबुलेंस के जरिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र सुनील जोशीमठ में उपचार के लिए लाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायलों को मुख्यालय के हाई सेंटर भेज दिया गया है.