शिमला:हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सड़क हादसे के मामले नहीं थम रहे हैं.आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है. आज भी चौपाल में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है. वहीं, फिलहाल इन मृतकों की पहचान नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार शिमला-चौपाल मार्ग पर कारगोली नाला के नजदीक बंधु ढांक में एक सड़क हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि एक कार (UK 07Z 9695) अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. कार दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति लापता है. बताया जा रहा है कि गाड़ी में कुल चार लोग सवार थे. अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
घटना आज दोपहर बाद की है. जब करगोली नाला के पास कार की खाई में गिरने से जोरदार आवाज हुई, जिसे सुनकर स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा एक कार खाई में गिरी है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार तीन लोगों को बाहर निकाला. जिनकी मौत हो चुकी थी. पुलिस इन मृतकों की पहचान की जा रही है. जबकि एक लापता व्यक्ति की तलाश जारी है.