हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शादी से वापस लौट रहे थे बाराती, खाई में गिरी कार, एक युवक की मौत और 1 की हालत गंभीर - SIRMAUR CAR ACCIDENT

सिरमौर में शादी से वापस लौट रहे युवकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल है.

Sirmaur Road Accident
सिरमौर सड़क हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 6:59 AM IST

सिरमौर:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिला सिरमौर से है. सिरमौर के पुलिस थाना पच्छाद के तहत एक कार सड़क से नीचे ढांग में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है. जिसे पीजीआई रेफर कर दिया गया है.

बारात से वापस लौट रहे थे युवक

वहीं, कार में सवार दो अन्यों को हल्की चोटें आई हैं और दोनों पूरी तरह से सुरक्षित है. ये चारों लोग यहां एक बारात में आए थे और वापस लौटते वक्त ये हादसा पेश आया. हादसा शुक्रवार दोपहर बाद नैनाटिक्कर-मेहंदोबाग सड़क पर पड़ेजी मोड़ पर पेश आया. जब इनकी कार सड़क से नीचे गिर गई.

28 साल के युवक की मौत

पुलिस थाना पच्छाद के प्रभारी भागीरथ शर्मा ने बताया एक कार (नंबर HP 98-0522) में चार व्यक्ति जिला सोलन के कुठाड़ पंचायत से नैनाटिक्कर के साथ लगते गांव पडोल में बारात में आए थे. दोपहर बाद जब ये वापस लौट रहे थे, तो पड़ेजी मोड़ पर इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. हादसे में योगेश शर्मा (उम्र 28 साल) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार ड्राइवर समीर कुमार (उम्र 34 साल) निवासी गांव कुठाड गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया. वहीं, पुष्पेंद्र और भगत राम को मामूली चोटे आई हैं.

पुलिस थाना पच्छाद के प्रभारी भागीरथ शर्मा ने बताया, "कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है. जबकि दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं और वो सुरक्षित हैं. ये चारों यहां बारात के साथ आए थे. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है."

ये भी पढ़ें: जंगल में लगी आग की चपेट में आई महिला, जिंदा जलकर हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details