उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी में 100 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, हादसे में पति की मौत, पत्नी गंभीर घायल - Car accident in Srinagar - CAR ACCIDENT IN SRINAGAR

Pauri Car Accident पौड़ी में एक कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. कार में दोनों दंपति सवार थे और वो जयहरीखाल से लैंसडाउन जा रहे. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को खाई से बाहर निकाला.

Car fell into a deep ditch in Pauri
पौड़ी में गहरी खाई में गिरी कार (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 16, 2024, 11:16 AM IST

श्रीनगर: पौड़ी में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले के लैंसडाउन-जयहरीखाल मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि कार सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद महिला को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि कार में दोनों दंपति सवार थे और वो जयहरीखाल से लैंसडाउन जा रहे थे.

गहरी खाई में गिरी कार: गौर हो कि हरेंद्र सिंह असवाल पुत्र मेहरबान सिंह निवासी ग्राम लिंगवाना अपनी अल्टो कार में सवार होकर जयहरीखाल से लैंसडाउन के लिए निकले थे, तभी झारपानी के पास कार अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर खाई में गिर गई. जिसमे चालक हरेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. महिला को बड़ी मुश्किल से करीब 100 मीटर गहरी खाई से रेस्क्यू कर निकाला गया. लैंसडाउन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अकरम ने बताया कि हादसे के दौरान हरेंद्र सिंह अपनी पत्नी किरन असवाल के साथ कार में सवार थे.

हादसे में पति की मौत और पत्नी घायल: ग्रामीणों और पुलिस की मदद से दोनों को लैंसडाउन कैंट अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान हरेंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि पत्नी किरन असवाल को मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार के बेस अस्पताल भेजा. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है. वहीं घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details