दुर्ग:शहर के बिजी इलाके स्टील कॉलोनी में तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर के नीचे बेकाबू होकर गिर गई. कार के नीचे गिरते ही लोग नीचे की और भागकर पहुंचे. बड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में सवार युवक को बाहर निकाला गया. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का इलाज अस्पताल में जारी है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार तेज रफ्तार में फ्लाईओवर से गुजर रही थी. इसी दौरान कार के ड्राइवर ने कार के ऊपर से अपना नियंत्रण खो दिया.
दुर्ग में फ्लाईओवर से नीचे गिरी कार, बाल बाल बचा ड्राइवर - Car falls down from flyover
भिलाई स्टील कॉलोनी में तेज रफ्तार कार फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. करीब 30 फीट की उंचाई से गिरने के बाद भी ड्राइवर बाल बाल बच गया. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 18, 2024, 12:41 PM IST
तीस फीट नीचे गिरी कार:गनीमत रही की कार में सवार युवक की जान बच गई. डॉक्टरों की निगरानी में फिलहाल युवक का इलाज चल रहा है. घटना सुबह के वक्त की है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि लोग अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रह थे. इसी दौरान फ्लाईओवर के ऊपर से कार नीचे तेज आवाज के साथ गिरी. लोग तेजी से फ्लाईओवर के नीचे पहुंचे और कार में सवार शख्स को बाहर निकाला.
रफ्तार का कहर: ट्रैफिक पुलिस लगातार लोगों को जागरुक करती रहती है. इन सबके बावजूद लोग तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना नहीं छोड़ते. सुबह के वक्त स्कूली बच्चों के आने जाने का टाइम होता है. अच्छी बात ये रही कि जिस वक्त कार गिरी उस वक्त नीचे और कार के आस पास कोई दूसरी गाड़ी मौजूद नहीं थी. गाड़ी चलाने के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट लगाना जरुरी है. पुलिस का कहना है कि अगर सीट बेल्ट और हेलमेट लगाकर लोग चलें तो सड़क हादसों में डेथ रेट कम होगी.