मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सनकी ड्राइवर ने जानबूझकर दादा-पोती पर चढ़ाई कार? सीसीटीवी में कैद हुई दिलदहलाने वाली घटना - indore car accident

Car driver rammed grand daughter grandfather : इंदौर के ग्रामीण थाना क्षेत्र में भी एक कार चालक ने एक दादा और एक छोटी बच्ची पर कार चढ़ा दी, जिसने भी ये घटना देखी वो हैरान रह गया.

Car driver rammed grand daughter grandfather
सनकी ड्राइवर ने जानबूझकर दादा-पोती पर चढ़ाई कार?

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 1:03 PM IST

सनकी ड्राइवर ने जानबूझकर दादा-पोती पर चढ़ाई कार

इंदौर.ये दिल दहला देने वाली घटना इंदौर (Indore) के हातोद थाना क्षेत्र की है. यहां तकरीबन 3 साल की मासूम बच्ची अपने दादा के साथ घर से कुछ दूरी पर मौजूद किराने की दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही थी. जब वह दादा के साथ कुछ ही दूरी पर पहुंची तो एक कार चालक ने अचानक दोनों की ओर कार माेड़ी और तेज रफ्तार से टक्कर मार दी. इस घटना में मासूम बच्ची की मौत हो गई, वहीं उसके दादा को गंभीर चोटें आई हैं.

सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

दादा और पोती कुछ समझ पाते उससे पहले ही कार चालक ने दोनों को चपेट में ले लिया, जिस वजह से बच्ची कार और दीवार से जा टकराई. इस घटना से जुड़ा खौफनाक वीडियो भी सामने आया है. सीसीटीवी वीडियो (Cctv Video) में साफ देखा जा सकता है कि कार चालक मोड़ पर कार रोकता है और फिर दोनों की ओर मोड़कर बुरी तरह उन्हें टक्कर मार देता है. दोनों को इस हादसे में गंभीर चोटें आईं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मासूम बच्ची की मौत हो गई.

Read more -

आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ कर रही पुलिस

घटना की जानकारी लगते ही हातोद पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए. सीसीटीवी वीडियो देखकर साफ समझ आता है कि टक्कर जान बूझकर मारी गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details