छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, धड़ से अलग हुआ सिर - जशपुर में रफ्तार का कहर

जशपुर में शराब ने एक व्यक्ति की जान ले ली. शराब पीकर गाड़ी में जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकरा गई. जिसमें एक आदमी की दर्दनाक मौत हो गई.

Jashpur accident news
जशपुर में रफ्तार का कहर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 2, 2024, 7:36 AM IST

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर में तेज रफ्तार अनियंत्रित कर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर गड्ढे में जा गिरी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताया जा रहा है नशे की हालत में कार चालक ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया. पेड़ से टकराने के बाद कार में सवार दूसरे व्यक्ति का सिर धड़ से अलग हो गया.

शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा भारी: घटना कुनकुरी थाना क्षेत्र की है. नारायणपुर थाना क्षेत्र के राजौटी ग्राम पंचायत के रहने वाला बंदे कुमार और बद्रीनाथ चौहान वैगन आर कार जिसका नंबर एच 01 टी 6339 से तपकरा जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कुनकुरी के गिनाबहार में सरकारी शराब दुकान से शराब ली और रास्ते में ही जमकर शराब पी. शराब पीने के बाद फिर उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की. गाड़ी बद्रीनाथ चौहान चला रहा था. नशे में होने के कारण तेज रफ्तार गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाया और पेड़ से टकरा गया.

कार में बगल में बैठे व्यक्ति की दर्दनाक मौत, कार चालक फरार:इस हादसे में कार में बैठे बंदे कुमार की मौत हो गई. उसका सिर धड़ से अलग हो गया. एक्सीडेंट के बाद कार चालक बद्री नाथ फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है.

गौरेला पेंड्रा मरवाही में मकान में घुसी बस, बाल बाल बचे घर वाले, यात्री और स्कूली बच्चे घायल
कोरबा में यात्रियों से भरी बस खड़े ट्रक से टकराई, 20 से ज्यादा घायल, कई गंभीर
बेमेतरा में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही पिकअप वैन पलटी, 25 बच्चे घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details