सीकर.जिले के श्रीमाधोपुर इलाके में खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई. हादसे में 3 बच्चों समेत 6 लोग घायल हो गए. हादसा श्रीमाधोपुर के खंडेला रोड पर बंद पड़े रलावता टोल के पास हुआ.
कस्बा पुलिस चौकी प्रभारी श्रीराम यादव ने बताया कि हादसे के बाद आगरा के हाथरस के रेहन गांव निवासी अजय सिंह उर्फ अजीत सिंह (35) की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. उनकी पत्नी सीमा (33) ने जयपुर रेफर किए जाने के बाद रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे में घायल हुए तीन बच्चों सहित छह लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए. थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि कार में सवार लोग आगरा से नीमकाथाना व श्रीमाधोपुर होते हुए खाटूश्यामजी जा रहे थे.