उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक से टकराई कार, पति-पत्नी और 2 सगे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत - HATHRAS ACCIDENT

हाथरस के सिकंदराराऊ इलाके में हादसा, वृंदावन से लौट रहा था एटा का रहने वाला परिवार.

हाथरस में गाय को बचाने के चक्कर में हादसा.
हाथरस में गाय को बचाने के चक्कर में हादसा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2025, 6:40 AM IST

Updated : Jan 9, 2025, 10:44 AM IST

हाथरस :सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात हाईवे पर गाय को बचाने के प्रयास में कार बेकाबू हो गई. डिवाइडर से टकरा कर दूसरी लेन में पहुंच गई. इस दौरान एटा की तरफ से आ रहे ट्रक से कार की भिंड़त हो गई. हादसे में पति-पत्नी और 2 सगे भाइयों समेत 4 लोगों की मौत हो गई. सभी एटा के रहने वाले थे. वे किसी काम से वृंदावन गए थे. वहां से लौट रहे थे.

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. (Video Credit; ETV Bharat)

एटा के थाना अलीगंज के गांव कंचनपुर में कर्दम पाल परिवार समेत रहते हैं. बुधवार को उनके 2 बेटे श्याम सिंह (48) और बृजेश (50) व ब्रजेश की पत्नी पूनम कार से वृंदावन गए थे. कार मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव विक्रमपुर का रहने वाला मुकेश (45) चला रहा था.

रात में सभी लोग लौट रहे थे. एटा रोड पर गांव रतिभानपुर पुल के पास हाईवे पर अचानक कार के सामने गाय आ गई. इसे बचाने के प्रयास में कार बेकाबू हो गई. गाय से टकराने के बाद कार दूसरी लेन में पहुंच गई. इस दौरान कार एटा की तरफ से आ रहे एक ट्रक से जाकर भिड़ गई.

हादसे में श्याम सिंह, बृजेश व चालक मुकेश की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस हादसे में गंभीर रूप से घायल पूनम को सिकंदराराऊ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची. यहां से उसे दूसरे अस्पताल में भेज दिया गया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी भी मौत हो गई.

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया राष्ट्रीय राजमार्ग पर रातिभानपुर के पास एक गाय को बचाने में स्विफ्ट कार डिवाइडर से टकराती हुई दूसरी लेन में पहुंच गई. हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला की हाथरस में इलाज के दौरान मौत हो गई.

यह भी पढ़ें :सामने से आ रही थी ट्रेन, बाइक लेकर ट्रैक पार करने की जल्‍दी में था युवक; 2 किलोमीटर तक घिसटती गई मोटरसाइकिल

Last Updated : Jan 9, 2025, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details