ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में हरिद्वार रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के समीप खड़ी एक कार में अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई.
सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग, देखते ही देखते कार बनी आग का गोला - CAR FIRE IN RISHIKESH
ऋषिकेश में एक खड़ी कार आग का गोला बन गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.
![सड़क किनारे खड़ी कार में अचानक लगी आग, देखते ही देखते कार बनी आग का गोला car caught fire near mandi samiti in rishikesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/1200-675-23511189-thumbnail-16x9-pic-n.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Feb 10, 2025, 11:43 AM IST
हरिद्वार रोड स्थित कोयल घाटी में सड़क किनारे खड़ी कार देखते देखते आग का गोला बन गई. कार में आग इतनी भयंकर लगी कि कुछ ही मिनट में कार जलकर खाक हो गई. आग लगने की घटना से आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन वह सफल नहीं हुए. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि कार के अंदर कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
प्रथम दृष्टया में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगने की बात सामने आई है. कार होटल व्यवसायी की है. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त वह मौके पर मौजूद नहीं थे. सूचना मिलने पर जब वह मौके पर आए तब तक कार पूरी जल चुकी थी. फायर अफसर सुनील रावत ने बताया कि यदि आग बुझाने में कुछ और ज्यादा देर होती तो कार के समीप खड़े विशाल पेड़ को भी आग लग जाती, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था.
पढ़ें-देहरादून सात मोड के पास कार में लगी भयंकर आग, परिवार ने कूदकर बचाई जान