पंचकूला: सेक्टर 12ए पंचकूला में कार में आग लग गई. हरकेश नाम के शख्स ने बताया कि वो चंडीगढ़ सेक्टर 52 में रहता है. रविवार को वो किसी काम से पंचकूला आया था. जैसे हरकेश पंचकूला से अपने घर चंडीगढ़ जा रहा था. सेक्टर 12ए वाली रोड पर गाड़ी से उसे धुआं उठता दिखाई दिया. जब हरकेश ने गाड़ी से बाहर निकलकर देखा, तो कार में आग लगी हुई थी. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले किया और पूरी कार जलकर राख हो गई.
पंचकूला में कार में आग: सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. पंचकूला सेक्टर 20 के सब इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि गाड़ी टाटा इंडिगो नंबर CH0AG7771 में आग लगी थी. सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे. इस हादसे में कार चालक ने समय रहते गाड़ी से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई, लेकिन इस हादसे में कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई.