धनबाद: सड़क पर दौड़ रही एक कार अचानक 11 हजार वोल्ट के खंभे से टकरा गयी, जिसके बाद कार में आग लग गयी. हालांकि, कार में सवार लोग अपनी जान बचाकर मौके से भागने में कामयाब रहे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया गया. आग लगने से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई. यह घटना बलियापुर थाना क्षेत्र के रानी रोड, धनबाद-कुसमाटांड़ रोड पर हुई.
रानी रोड के आमटाल मोड़ से कुछ दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने एक कार में भीषण आग लग गयी. इस पर स्थानीय लोगों की नजर पड़ी. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की मदद से कार में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.
वाहन मालिक का नहीं चला पता