हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल के नेशनल हाईवे पर "कोहराम", फर्राटे से दौड़ रही कार बनी आग का गोला

Karnal Car on fire : हरियाणा के करनाल में कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग पर दौड़ रही कार अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई.

Car becomes ball of fire on Haryana Kurukshetra Highway in Karnal
फर्राटे से दौड़ रही कार बनी आग का गोला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 26, 2024, 9:24 PM IST

करनाल :हरियाणा के करनाल में नेशनल हाईवे पर दौड़ रही कार अचानक से आग के गोले में तब्दील हो गई. हालांकि वक्त रहते कार के मालिक को भनक लग गई और उसने कार से कूदकर अपनी जान बचाई.

कार में लगी आग :कुरुक्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर सेक्टर 6 के पास एक हादसा हो गया, जहां पर हाईवे पर चलती हुई एक गाड़ी में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में गाड़ी जलकर राख हो गई. गाड़ी के मालिक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं ख़बर मिलने के बाद मौके पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां पहुंची जिन्होंने कड़ी मशक्कत से आग को काबू किया.

करनाल के नेशनल हाईवे पर "कोहराम" (Etv Bharat)

वक्त रहते कार से निकला ड्राइवर :गाड़ी के मालिक सुरेंद्र ने बताया कि वो करनाल के शेरगढ़ टापू गांव का रहने वाला है. उसने दो साल पहले ही गाड़ी खरीदी थी और वो आज सर्विस करवाने के लिए सर्विस स्टेशन जा रहा था. रास्ते में गाड़ी से अचानक बदबू आने लगी जिसके बाद उसने गाड़ी को साइड में लगाया और बाहर निकल गया. इस बीच एकदम से तेजी के साथ गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते उसने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना के बाद हाईवे पर जाम के हालात बन गए. इस दौरान ट्रैफिक पर खासा असर पड़ा. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैफिक को सुचारू किया गया.

दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू (Etv Bharat)

दमकल ने बुझाई आग :गाड़ी के मालिक सुरेंद्र मलिक ने आगे बताया कि उन्होंने तुरंत ही दमकल विभाग को फोन किया. लेकिन जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब तक गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी. गनीमत ये रही कि उनकी जान बच गई. उन्होंने बताया कि गाड़ी के इंजन या गाड़ी की किसी वायरिंग की खराबी के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ है. हालांकि जांच के बाद ही असल वजह सामने आ सकेगी.

गाड़ी में अचानक आग लगी (Etv Bharat)
कुरुक्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर हादसा (Etv Bharat)
कार में आग (Etv Bharat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details