पिथौरागढ़:जौलजीबी-मुनस्यारी मोटर मार्ग में बंगापानी के बरम के समीप एक कार अनियंत्रित होकर गोरी नदी में गिर गई. जहां कार से एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
पिथौरागढ़ के बंगापानी में गोरी नदी में गिरी कार, एक की मौत
पिथौरागढ़ के बंगापानी में कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 30, 2024, 9:19 AM IST
अनियंत्रित होकर गोरी नदी में गिरी कार:जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम एक कार जौलजीबी से मुनस्यारी को जा रही थी. बरम से लगभग 200 मीटर पहले कार अनियंत्रित होकर गोरी नदी में जा गिरी. सूचना पर एसडीआरएफ, पुलिस और राजस्व टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया. नदी में गिरी कार से एक शव को निकाल लिया गया है. बताया जा रहा है कि देर रात तक रेस्क्यू चला. पुलिस के मुताबिक सूचना मिली कि बरम के पास कार अनियंत्रित होकर नदी में गिरी है, जिसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स और टीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचे, क्षेत्रीय जनता के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.
पुलिस और एसडीआरएफ नेरेस्क्यू कर शव निकाला:इस दौरान कार में एक व्यक्ति मृत्यु अवस्था में पड़ा मिला. मृतक का नाम 40 वर्षीय वीरेंद्र सिंह मर्तोलिया पुत्र स्वर्गीय कुंदन सिंह निवासी ग्राम पंचायत सुरिंग विकासखंड मुनस्यारी के रूप में हुई है. मौके पर पंचनामा के बाद मृतक के शव को 108 की मदद से पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र धारचूला भेजा गया है. देर रात तक चलाया गया सर्च अभियान में कोई अन्य व्यक्ति गाड़ी में नहीं पाया गया. हादसों का कारणों की पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें-उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा, पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर पलटा, मची चीख पुकार