उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत - Car accident in Uttarkashi

Car Accident Uttarkashi Gangotri Highway उत्तरकाशी गंगोत्री हाईवे पर सिंगोटी के समीप एक कार हादसे का शिकार हो गई. घटना में चालक की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Car fell into a deep gorge in Uttarkashi
उत्तरकाशी में गहरी खाई में गिरी कार (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 15, 2024, 6:45 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 7:11 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर सिंगोटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर कर भागीरथी नदी किनारे जा पलटी. हादसे में कार चालक की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर शव खाई से निकाला. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार:जानकारी के अनुसार सोमवार दिन में करीब 2:45 बजे एक कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई. हादसे की सूचना पर डुंडा पुलिस, एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन की क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची. डुंडा चौकी प्रभारी एसआई तस्लीम आरिफ ने बताया कि खड़ी चट्टान होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानियां आई और कड़ी मशक्कत के बाद शव को खाई से बाहर निकाला गया. वहीं मृतक की पहचान ममलेश (42) पुत्र रामलाल निवासी न्यू बस्ती पार्क रोड देहरादून के रूप में हुई है. बताया कि हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

बीते दिनों हुए बड़े हादसे:उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 9 जुलाई को दो बड़ी दुर्घटनाएं हुई थी.पहला मामला ओजरी पालीगाड़ के पास हुआ. यहां डंपर के यमुना नदी में गिरने से ड्राइवर की मौत हो गई थी.वहीं दूसरा हादसा डामटा के पास हुआ था, जहां बाइक और कार की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई थी. इस हादसे में भी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
पढ़ें-उत्तरकाशी में दो बड़े हादसे, यमुना नदी में गिरा डंपर, यमुनोत्री हाईवे पर कार और बाइक की जोरदार टक्कर

Last Updated : Jul 15, 2024, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details