टिहरी:जनपद टिहरी क्षेत्रांतर्गत गूलर के पास एक बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती किया. जहां उनका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
टिहरी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार, तीन गंभीर घायल - CAR ACCIDENT IN TEHRI
उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं टिहरी में एक कार हादसे में तीन घायल हो गए.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 12, 2025, 8:57 AM IST
|Updated : Jan 12, 2025, 9:12 AM IST
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार:गौर हो कि बीती रात जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि गूलर के पास एक बलेनो कार (UP16EJ6275) गहरी खाई में गिर गई है. जिसके बाद एसडीआरएफ टीम एडिशनल उपनिरीक्षक गब्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई. टीम ने मौके पर पहुंचकर खाई में गिरे तीन घायल लोगों रेस्क्यू किया और तत्काल घायलों को एंबुलेंस द्वारा नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
एसडीआरएफ टीम ने घायलों को किया रेस्क्यू:बताया जा रहा है कि कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी.अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हादसे में गौरव मिश्रा पुत्र रामानंद मिश्रा, निवासी नोएडा, शिवम कुमार पुत्र अवधेश शर्मा, निवासी उत्तर प्रदेश और हदीप पुत्र सुशील, निवासी नोएडा गंभीर घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है. वहीं सभी लोग नोएडा से देवप्रयाग जा रहे थे.
बता दें कि उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है. वहीं टिहरी के साथ ही नैनीताल जिले से भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त की खबर सामने आई है.
पढ़ें-उत्तराखंड में भयानक सड़क हादसा, बोलेरो और बाइक की जोरदार टक्कर, मची चीख पुकार