चंडीगढ़: कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने एक बार फिर हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान ओबीसी ने कांग्रेस का उतना साथ नहीं दिया जितना देना चाहिए था. इसकी बड़ी वजह चुनाव के दौरान गलत टिकट वितरण था. जिसकी वजह से कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.
कांग्रेस से टिकट वितरण में हुई गलती? कैप्टन अजय यादव ने कहा कि बल्लभगढ़ विधानसभा सीट पर शारदा राठौर को टिकट मिलना चाहिए था, लेकिन किसी और को टिकट दे दिया गया. इसी तरह अंबाला कैंट से चित्रा सरवारा को टिकट नहीं मिला. ऐसे ही कई सीटों पर गलत टिकट वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि करनाल में कश्यप समाज को टिकट कांग्रेस ने नहीं दिया.
'नेताओं की गलत बयानबाजी से हुआ नुकसान': कैप्टन अजय यादव ने कहा कि हरियाणा कांग्रेस में टिकट वितरण किसने किया. ये सब जानते हैं. मैं अपने मुंह से नहीं कहना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि चुनाव में पार्टी के नेताओं की बयानबाजी से भी नुकसान हुआ है. कांग्रेस उम्मीदवार मामन खान ने मेवात में कहा "अगर हम जीत गए, तो चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा". इसका नुकसान हमें दूसरी सीटों पर हुआ.
फिर सामने आई कैप्टन अजय यादव की नाराजगी (Etv Bharat) 'कुमारी सैलजा की नाराजगी भी हार का कारण': उन्होंने कहा "कुमारी सैलजा की नाराजगी भी कांग्रेस की हार का एक कारण है. सैलजा 10 दिन प्रचार पर नहीं गई. चुनाव से पहले ही हमारे नेताओं द्वारा ये कहना कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा. इसका भी पार्टी को नुकसान हुआ." कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात कही.
'जागरूकता कार्याक्रम का आयोजन करेगी कांग्रेंस': उन्होंने कहा "26 नवंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कांग्रेस की तरफ से 26 नवंबर से 26 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 90 दिन में पूरे देश में जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को जाति जनगणना के लिए जागरूक करेंगे. समानता और सामाजिक न्याय की मांग करेंगे."
अजय यादव का बीजेपी पर निशाना: कैप्टन अजय यादव ने कहा "RSS ने कभी भी संविधान को नहीं अपनाया. RSS ने सिर्फ मनुवाद की बाद की है. संविधान कहता है कि हमारी संवैधानिक संस्थाएं स्वतंत्र होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. पहले जिन लोगों पर मामले दर्ज हुए थे. बीजेपी में जाने के बाद उनके आरोप खत्म हो जाते हैं. हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री रहते हुए गिरफ्तार किया गया. संविधान का फेडरल सिस्टम है. सीबीआई जांच करें, तो राज्य से अनुमति लेनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि ED, सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा."
'निजीकरण को बढ़ावा दे रही बीजेपी': CEO के चयन को लेकर SC ने PM, LOP और लोकसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में चयन कमेटी बनाने के निर्देश दिए, लेकिन सरकार ने इसे नहीं माना. बीजेपी निजीकरण को बढ़ावा दे रही है. संविधान समानता की बात करता है, लेकिन RSS वर्ण व्यवस्था में विश्वास करता है. उन्होंने कहा कि 80% शिक्षा व्यवस्था का निजीकरण कर कुछ लोगों को सौंप दिया गया है.
'जाति जनगणना नहीं करवा रही बीजेपी': उन्होंने कहा "बीजेपी जाति जनगणना नहीं करवा रही है. संविधान के अनुसार आरक्षण धर्म के आधार पर नहीं दिया जाता है. जाति के आधार पर मिलता है. 1931 में पहली जाति जनगणना हुई थी. उसके बाद सिर्फ SC और ST की जनगणना ही हुई है. OBC की गणना नहीं हो रही है. ओबीसी को पूरे अधिकार नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में वन, पशु, बंदरों की जनगणना होती है, लेकिन OBC की जनगणना नहीं होती. देश का 40% खजाना 1% लोगों के हाथ में है. इस असमानता पर ध्यान देने की बात है."
अजय यादव का पीएम मोदी पर निशाना: उन्होंने कहा कि सभी तरफ के कारोबार कुछ बड़े घरानों के हाथ में दे दिए गए हैं. गरीब लोग वंचित हो गए हैं. पीएम पर निशाना साधते हुए कैप्टन अजय यादव ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि एक होंगे तो मजबूत होंगे, लेकिन मजबूत तो कुछ कारोबारी हो रहे हैं. हाल ही में 50 माइन की नीलामी हुई है, लेकिन इस पर भी चंद लोगों का कब्जा है.
'बीजेपी समानता की बात नहीं करती': ईस्ट इंडिया कंपनी जब आई, तो उन्होंने पहले देश पर कब्जा किया. फिर देश के संसाधनों पर कब्जा किया. आज बीजेपी भी ऐसा ही कर रही है. रक्षा समझौतों, पोर्ट सभी को एक ही हाल है. सरकार जब बाकी सर्वे करवाती है, तो जाति जनगणना क्यों नहीं करवाती? समानता की बात बीजेपी नहीं करती. जाति जनगणना के बिना समानता नहीं आएगी. उन्होंने कहा कि इन मुद्दों पर हम लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे.
ये भी पढें- हुड्डा का निशाना EVM पर तो हारे हुए उम्मीदवारों का निशाना हुड्डा पर... किसके सिर पर हार का ठीकरा ?