हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शास्त्री भर्ती के नए नियमों का विरोध, ढालपुर में अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन - Shastri recruitment new rules

Candidates Protest Aginst Shastri Recruitment New Rules: हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने शास्त्री भर्ती के लिए बनाए गए नए नियमों का विरोध किया है. शास्त्री भर्ती के नए नियमों के खिलाफ अभ्यर्थी ढालपुर में गरजे. वहीं, इस दौरान संस्कृत परिषद और संघ ने नए नियमों को निरस्त करने की भी मांग उठाई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 22, 2024, 4:26 PM IST

कुल्लू:हिमाचलप्रदेश सरकार ने शास्त्री भर्ती के लिए नए नियम लागू किए हैं. जिसका अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं. इसी ड़की में आज कुल्लू में शास्त्री भर्ती के नए नियमों के खिलाफ जिला संस्कृत परिषद और संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण संघ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. नए नियमों के विरोध में कुल्लू में परिषद की ओर से रोष रैली निकाली गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की रैली नेहरू पार्क सरवरी से शुरू हुई और प्रदर्शनी मैदान तक निकाली गई.

इस रोष रैली में काफी संख्या में बेरोजगार शास्त्री अभ्यर्थी शामिल हुए. इस दौरान संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण संघ के अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम लाल ठाकुर ने कहा शास्त्री भर्ती के लिए सरकार ने नए नियम लागू किए हैं. इन नियमों के कारण प्रदेश के हजारों बेरोजगार शास्त्री प्रभावित हुए हैं. इन नियमों को तत्काल निरस्त करके पुराने नियमानुसार ही शास्त्री की भर्ती की जाए. अगर पारंपरिक पद्धति से पांच वर्षों तक संस्कृत महाविद्यालय में पढ़े हुए शास्त्री विद्यार्थी ही शास्त्री की भर्तियों से बाहर होंगे तो यह चिंता का विषय है.

उन्होंने कहा कि सरकार की इस गलती से संस्कृत महाविद्यालय भी बंद हो जाएंगे. इससे संस्कृत तो प्रभावित होगी ही और साथ में संस्कृत में छिपा हुआ अमूल्य ज्ञान भी पतन की ओर जाएगा. संघ और परिषद ने अब इसके खिलाफ संघर्ष का रास्ता अपनाया है. उन्होंने कहा कि रोष रैली के बाद भी अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं सुनती है तो आगामी रणनीति तैयार की जाएगी. वहीं, संस्कृत परिषद और संघ ने नए नियमों को निरस्त करने की मांग भी की.

ये भी पढ़ें:अब शहरों में भी बनेंगे परिवार रजिस्टर, परिवार नकल के लिए लोगों को नहीं काटने होंगे चक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details