कुल्लू:हिमाचलप्रदेश सरकार ने शास्त्री भर्ती के लिए नए नियम लागू किए हैं. जिसका अभ्यर्थी विरोध कर रहे हैं. इसी ड़की में आज कुल्लू में शास्त्री भर्ती के नए नियमों के खिलाफ जिला संस्कृत परिषद और संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण संघ सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. नए नियमों के विरोध में कुल्लू में परिषद की ओर से रोष रैली निकाली गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की रैली नेहरू पार्क सरवरी से शुरू हुई और प्रदर्शनी मैदान तक निकाली गई.
इस रोष रैली में काफी संख्या में बेरोजगार शास्त्री अभ्यर्थी शामिल हुए. इस दौरान संस्कृत एवं संस्कृति संरक्षण संघ के अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम लाल ठाकुर ने कहा शास्त्री भर्ती के लिए सरकार ने नए नियम लागू किए हैं. इन नियमों के कारण प्रदेश के हजारों बेरोजगार शास्त्री प्रभावित हुए हैं. इन नियमों को तत्काल निरस्त करके पुराने नियमानुसार ही शास्त्री की भर्ती की जाए. अगर पारंपरिक पद्धति से पांच वर्षों तक संस्कृत महाविद्यालय में पढ़े हुए शास्त्री विद्यार्थी ही शास्त्री की भर्तियों से बाहर होंगे तो यह चिंता का विषय है.