राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेल प्रहरी भर्ती में आवेदन विदड्रॉल करने का एक और मौका, ये है बड़ा कारण - JAIL GUARD RECRUITMENT

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाने वाले अभ्यर्थियों को फार्म विदड्रॉल करने का एक और मौका दिया गया है.

Jail Guard Recruitment
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2025, 12:24 PM IST

जयपुर: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 803 पदों पर होने वाली जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा में किसी भी कारण से परीक्षा में नहीं बैठ पाने वाले अभ्यर्थियों को फार्म विदड्रॉल करने का एक और मौका दिया गया है. परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स पर पेनल्टी का प्रावधान रखे जाने के चलते इस भर्ती में फॉर्म विदड्रॉल करने का ये दूसरा मौका दिया गया है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जेल प्रहरी के पदों पर 9 अप्रैल, 11 अप्रैल और 12 अप्रैल को भर्ती परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. अभ्यर्थियों की संख्या के आधार पर ये परीक्षा ऑफलाइन की बजाए डीबीटी या टीबीटी मोड पर भी आयोजित कराई जा सकती है. हालांकि भर्ती परीक्षा में बढ़ती अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति के कारण कर्मचारी चयन बोर्ड ने 1 अप्रैल से 31 मार्च 2026 के बीच बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों पर पेनल्टी का प्रावधान किया है. ऐसे में कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा से पहले ऐसे अभ्यर्थियों को फार्म विदड्रॉल करने का एक और मौका दिया है, जो किसी भी कारण से परीक्षा में अनुपस्थित रह सकते हैं.

पढ़ें: युवा बेरोजगारों का इंतजार खत्म, बोर्ड ने पटवारी पद पर निकाली बंपर भर्ती

कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि यदि कोई भी कैंडिडेट किसी भी कारण से परीक्षा में नहीं बैठना चाहे तो अगले 7 दिन में अपना फार्म विदड्रॉल कर सकता है. क्योंकि बोर्ड की ओर से हाल ही में लिए गए फैसले के अनुसार परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स पर पेनल्टी लगाई जाएगी. इसलिए इस भर्ती में फॉर्म विदड्रॉल का दूसरा मौका दिया जा रहा है. अभ्यर्थी 21 फरवरी शुक्रवार से 27 फरवरी तक अपने एसएसओ आईडी के जरिए फॉर्म विदड्रॉल कर सकते हैं. वहीं उन्होंने स्पष्ट किया कि भर्ती विज्ञप्ति के अनुसार वांछित योग्यता नहीं होने के बावजूद भी इन सात दिनों में अपना आवेदन विदड्रॉल नहीं करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ बोर्ड की ओर से पात्रता जांच के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

6 साल बाद निकली जेल प्रहरी की भर्ती:आपको बता दें कि प्रदेश में 6 साल बाद जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जेल मंडलों में जेल प्रहरी के बड़ी संख्या में रिक्त चल रहे पदों के लिए ये भर्ती आयोजित की जा रही है. 803 पदों पर होने वाली इस भर्ती परीक्षा के जरिए गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 759 और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 44 जेल प्रहरी चुने जाएंगे. जिनका पे मेट्रिक लेवल-3 के अनुसार वेतनमान रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details