देहरादून: लोकसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों द्वारा किए जा रहे खर्चे पर निर्वाचन आयोग की अलग-अलग टीमें नजर बनाए हुए हैं. इसी कड़ी में आज तीसरी बार लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का मिलान किया गया. तीसरी बार भी टिहरी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी के खर्चे में भारी अंतर पाया गया है.
इस लिस्ट में पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया दल के प्रत्याशी रामपाल सिंह के चुनावी खर्चे में भी अंतर पाया गया है. अन्य प्रत्याशियों का चुनावी खर्च मिलान कुछ हद तक सही पाया गया है. तीसरी बार लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का मिलान किया तो इस बार भाजपा की प्रत्याक्षी माला राज्य लक्ष्मी शाह द्वारा दिया खर्चे के मिलान में 28 लाख 61 हजार 841 का अंतर आ रहा है. पीपीआई के प्रत्याक्षी का अंतर 10 हजार 180 का अंतर आ रहा है.
लोकसभा चुनाव में कैंडिडेट्स का खर्च
- भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह का निर्वाचन व्यय टीम के अनुसार 79,67,350 रुपए, लेकिन प्रत्याशी के अनुसार 51,05,509 रुपए खर्च किये गये.
- कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला का निर्वाचन व्यय टीम के अनुसार 29,99,983 रुपए है. प्रत्याशी के अनुसार 29,99,983 रुपए खर्च किये गये हैं.
- निर्दलीय बॉबी पंवार का निर्वाचन व्यय टीम के अनुसार 19,18,060 रुपए है. प्रत्याशी के अनुसार 19,18,060 रुपए खर्च किये हैं.
- बसपा प्रत्याशी नेमचंद का निर्वाचन व्यय टीम के अनुसार 3,99,840 रुपए खर्च किये. प्रत्याशी के अनुसार 3,99,840 रुपए खर्च किये गये हैं.
- पीपीआई दल के प्रत्याशी रामपाल सिंह का निर्वाचन व्यय टीम के अनुसार 2,77,389 रुपए खर्च किये. प्रत्याशी के अनुसार 2,87,569 रुपए खर्च किये गये हैं.
- आरयूपी दल के प्रत्याशी नवनीत सिंह गुसाई का निर्वाचन व्यय टीम के अनुसार 1,45,684 रुपए खर्च किये गये. प्रत्याशी के अनुसार 1,45,684 रुपए खर्च किये गये.
- निर्दलीय प्रत्याशी प्रेम दत्त सेमवाल का निर्वाचन व्यय टीम के अनुसार 87,410 रुपए खर्च किये गये. प्रत्याक्षी के हिसाब से उनका खर्च 87,410 रहा.
- निर्दलीय विपिन कुमार अग्रवाल का निर्वाचन व्यय टीम के अनुसार 59,124 रुपए खर्च रहा. प्रत्याशी के अनुसार 59,124 रुपए खर्च बताया जा रहा है.
- भारतीय राष्ट्रीय एकता दल के प्रत्याशी बृजभूषण करनवाल का निर्वाचन व्यय टीम के अनुसार 1,35,500 रुपए खर्च हुआ. प्रत्याशी के अनुसार 1,35,500 रुपए खर्च हुए.
- निर्दलीय प्रत्याशी सरदार खान पप्पू का निर्वाचन व्यय टीम के अनुसार 48,830 रुपए खर्च हुए. प्रत्याशी के अनुसार 48,830 रुपए खर्च किये.
- निर्दलीय प्रत्याशी सुदेश तोमर का निर्वाचन व्यय टीम के अनुसार 28,500 रुपए खर्च किये. प्रत्याशी के अनुसार 28,500 रुपए खर्च किये गये.
व्यय प्रेक्षक राजेश कोठरी ने बताया लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय का तीसरी बार लेखा मिलान किया गया. निर्वाचन व्यय लेखा मिलान के लिए प्रत्याशियों ने खुद या अधिकृत निर्वाचन के माध्यम से अपना चुनावी खर्च राजिस्ट्रर के लिए भेजा था. जब टीम ने चुनावी खर्च के मिलान किया तो 2 प्रत्याशियों के खर्च के लेखे जोखे में अंतर मिला है.
पढे़ं-पौड़ी गढ़वाल सीट पर वोटिंग से दो दिन पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व महासचिव प्रदीप तिवाड़ी पत्नी संग बीजेपी में शामिल