मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से नामंकन भरने के लिए एक प्रत्याशी अनोखे रूप में पहुंचा. प्रत्याशी ने सिर पर नाव उठाया हुआ था. गले में सब्जी की माला पहना था. जिसके कारण गुरुवार को वह दिनभर आकर्षण का केंद्र बने रहे. प्रत्याशी की पहचान भारतीय सार्थक पार्टी के उम्मीदवार सह अधिवक्ता सुधीर ओझा के रूप में हुई है. उन्होंने गुरुवार को अपना पर्चा दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ कई समर्थक मौजूद दिखें.
गरीब के प्लेट से दाल सब्जी गायब: उन्होंने कहा कि लोग कहते है 5 किलो मुफ्त अनाज दे रहे है. लेकिन, डाल सब्जी नदारद है. गरीब के प्लेट से दाल सब्जी गायब है. सब्जी इतनी महंगी हो गई है कि जनता भूखे मरने पर विवश है. मुजफ्फरपुर में बाहरी आकर जो चढ़ जाते है, उससे मुक्ति दिलाना मेरा प्रथम कर्तव्य है.
10 साल से लोगों को ठग रहे: उन्होंने कहा कि पताही एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, वर्षो से चचरी पुल की दंश झेल रहा लोकसभा बेहन जरूरी मुद्दा है. एक व्यक्ति ऐसे है जो बाहर से आया है, जो 4 लाख वोट से हारने के बाद भी चुनाव में लड़ रहा है. तो वहीं, दूसरा ऐसा है कि जो 10 साल से लोगों को ठग रहा है.