लखनऊ: कैंसर के इलाज को लेकर आम व्यक्तियों में कई तरह की धारणा रहती है. बीमारी का पता चलने पर मरीज व उसके परिवारीजन काबिल डॉक्टर व अच्छी मशीनों की तलाश में जुट जाते हैं. कौन सी दवा बेहतर है? जांच की तकनीक कहां ज्यादा एडवांस है? इन सभी बातों का पता लगाने में मरीज व उनके तीमारदार कीमती समय गुजार देते हैं. समय पर इलाज शुरू न होने पर बीमारी गंभीर हो जाती है. यह जानकारी पीजीआई रेडियोथेरेपी विभाग के अध्यक्ष व डीन डॉ. शालीन कुमार ने दी. वह गुरुवार को केजीएमयू के कलाम सेंटर में कैंसर रोगों पर जानकारी साझा कर रहे थे.
जिला स्तर पर कैंसर स्क्रीनिंग बढ़ाने की जरूरत: एसोसिएशन ऑफ रेडिएशन आंकोलॉजी ऑफ इंडिया व यूरोपियन सोसाइटी फॉर रेडियोथेरेपी एंड आंकोलॉजी की तरफ से कार्यशाला हुई. पीजीआई डीन डॉ. शालीन कुमार ने कहा कि ओपीडी में 20 से 30 प्रतिशत मरीज डॉक्टर, दवा, जांच व तकनीक के बारे में पूछते हैं. हायर सेंटर में जाने की भी राय लेते हैं. जबकि बड़े सरकारी संस्थानों में सभी प्रकार के कैंसर का आधुनिक तकनीक से इलाज मुहैया कराया जा रहा है. बीमारी व उसकी गंभीरता के लिहाज से प्रोटोकॉल के तहत मरीजों को दवा दी जाती हैं. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कैंसर स्क्रीनिंग बढ़ाने की जरूरत है. साथ ही उन्हें इलाज के लिए गाइड किया जाना चाहिए. ताकि मरीज बिना वक्त गंवाए इलाज करा सकें.
इसे भी पढ़ें -लखनऊ के इस कैंसर संस्थान में लगेंगी 7 करोड़ की मशीनें; ब्लड इंफेक्शन की होगी तुरंत जांच - KALYAN SINGH CANCER INSTITUTE LKO