रांची: इंसान में जूनून और जज्बा हो तो वो हर हालात को जीत सकता है. कुछ ऐसा ही कर दिखाया झारखंड के एक लेखक अरुण मिश्रा ने. कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद भी उन्होंने जीने की उम्मीद नहीं छोड़ी और एक के बाद एक करके दो किताब लिखीं.
रविवार को रांची में लेखक अरुण मिश्रा की किताब 'तुम' का विमोचन किया गया. इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री बलबीर दत्त बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. अरुण मिश्रा पेशे से व्यवसायी हैं वो शौक से किताब भी लिखते हैं. किताब लिखने की वजह से वह हमेशा ही पॉजिटिव दिशा की ओर सोचते हैं, जो उनके जीवन में इस बीमारी के दौर में काफी असरदार रहा. अरुण मिश्रा बताते हैं कि उनके पिता की भी मौत कैंसर से हुई थी और उनकी दो बहनों की मौत भी कैंसर से हो चुकी है और परिवार में चौथे शख्स के रूप में कैंसर ने उन्हें भी जकड़ लिया. कैंसर से ग्रसित होने के बाद कुछ दिनों तक तो उन्होंने जीने की उम्मीद छोड़ दी. लेकिन एक समय उन्हें लगा कि कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जीता जा सकता है.
लेखक अरुण मिश्रा कहते हैं कि उन्होंने अपनी किताब लिखने की आदत को जारी रखा. इसके बाद "थैंक यू कैंसर" और "तुम" जैसी किताबें लिखकर उन्होंने कैंसर से लड़ने की ताकत पाई. उन्होंने कहा कि आज उनके किताब का लोकार्पण हुआ है, इससे उन्हें काफी खुशी है. उन्होंने देश में कैंसर से जूझ रहे मरीजों को संदेश देते हुए कहा कि कैंसर से डरने की आवश्यकता नहीं है. कैंसर बीमारी एक जानवर की तरह है अगर आप उससे डरेंगे तो वह डराएगा और अगर आप पत्थर लेकर खड़े हो जाएंगे तो भाग जाएगा.