उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ एक्शन में ऋषिकेश पुलिस, 15 पेटी अवैध शराब पकड़ी, स्मैक तस्कर भी अरेस्ट - DRUG SMUGGLER ARRESTED IN RISHIKESH

ढालवाला में कार से 15 पेटी शराब बरामद, रायवाला पुलिस ने स्मैक तस्कर को धरा

DRUG SMUGGLER ARRESTED IN RISHIKESH
नशे के खिलाफ एक्शन में ऋषिकेश पुलिस (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 8, 2025, 6:28 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से शराब की 15 पेटी पकड़ी है. शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार किया है. कार को भी अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल के निर्देश पर आज ढालवाला में चौकी प्रभारी आशीष शर्मा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस की चेकिंग को देख सड़क किनारे रुक गई. शक होने पर पुलिस ने कार के निकट जाकर तलाशी ली तो कार से पुलिस को शराब बरामद हुई. शराब तस्कर की पहचान संजय कुमार गुमानीवाला श्यामपुर के रूप में हुई है. शराब कहां से लाई जा रही थी? कहां सप्लाई होनी थी? पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस को शक है कि यह शराब चुनाव में खपाई जानी थी. चुनाव को धन बल से प्रभावित न किया जा सके इसको लेकर पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है. जगह जगह पर एक चेकिंग टीम तैनात की गई. हर संदिग्ध वाहन की चेकिंग की जा रही है.

स्मैक तस्कर भी गिरफ्तार:रायवाला थाना पुलिस ने स्मैक तस्करी कर रहे एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. आरोपी की पहचान अमन निवासी चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है. आरोपी को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया. जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने भी नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने 9.28 ग्राम स्मैक बरामद की है। तस्कर को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। तस्कर की पहचान रानी निवासी सर्वहारा नगर ऋषिकेश के रूप में हुई है. रानी का पति दीवाना सिंह भी नशा तस्करी के आरोप में पहले जेल की हवा खा चुका है.

पढे़ं-हरिद्वार में जमकर मना न्यू ईयर का जश्न, 5 करोड़ की दारू गटक गए लोग, टूटा पिछला रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details