ऊना:"आज भाजपा खुद ही हाशिए पर है. भाजपा के अंदर जिस तरीके की गुटबाजी पनप रही है. भाजपा के फ्रंट लाइन के नेता जो एक साल पहले थे, आज वो नजर नहीं आ रहे हैं. दूसरी ही भाजपा हिमाचल के अंदर दिख रही है. अंतर्कलह उसके अंदर है और इसलिए वो कांग्रेस के खिलाफ बयानबाजी करते हैं." ये बात ऊना पहुंचे शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कही. ऊना जिला मुख्यालय को नगर निगम बनाए जाने के बाद शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह गुरुवार को पहली बार ऊना पहुंचे.
विक्रमादित्य सिंह, शहरी विकास मंत्री (ETV Bharat)
भाजपा पर साधा निशाना
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने भाजपा पर निशाना साधा और भाजपा द्वारा कांग्रेस के कुछ विधायकों के सरकार से नाराज होने और भाजपा के संपर्क में होने के आरोपों पर पलटवार किया. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा के अंदर भयंकर गुटबाजी चल रही है और यह गुटबाजी अब खुलकर सामने आ चुकी है. उन्होंने कहा कि रही बात कांग्रेस विधायकों के भाजपा के संपर्क में आने की तो एक साल पहले भाजपा की साजिश का क्या अंजाम हुआ यह सभी लोग जानते हैं और अब उस तरह की किसी भी साजिश के फलीभूत होने की कोई संभावना नहीं है. प्रदेश सरकार मजबूत है और दृढ़ता के साथ अपना कार्यकाल पूरा कर रही है.
विक्रमादित्य सिंह ने नगर निगम ऊना की व्यवस्थाओं का लिया जायजा (ETV Bharat)
नगर निगम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
इस दौरान कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने ऊना में नगर निगम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. नगर निगम के कार्यालय को लेकर भी संभावनाओं की तलाश की और कुछ जगहों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. कई सारी व्यवस्थाओं और कार्यों को लेकर मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए और कार्यों को जल्द से जल्द अमलीजामा पहनाने की बात कही. वहीं, भाजपा द्वारा नगर निगम के गठन को लेकर लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस नगर निकाय का दर्जा बढ़ाया है, तो भाजपा को इसका स्वागत करना चाहिए.
शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश की सबसे पुरानी नगर परिषद के दर्जे को बढ़ाकर नगर निगम के रूप में स्तरोन्नत किया है. नगर निगम के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. भाजपा को इस नगर परिषद की तरक्की का स्वागत करना चाहिए था. जिन क्षेत्रों को नगर निगम में जोड़ा गया है, उनके विकास के लिए प्रदेश की सरकार पूरी तरह से कृत संकल्प है."
कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश (ETV Bharat)
इस दौरान कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शहर की पानी की निकासी को लेकर आ रही कुछ समस्याओं को भी मौके पर जाकर देखा. साथ ही शहर के सबसे पुराने टाउन हॉल के जीर्णोद्धार और यहां पर कुछ नया प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए भी संभावनाओं की तलाश की. इस मौके पर पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, नगर परिषद ऊना के पूर्व उपाध्यक्ष बाबा अमरजोत सिंह बेदी और नगर निगम के आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर भी मौके पर मौजूद रहे.