उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निकाय चुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्रियों का बड़ा बयान, बंपर जीत का किया दावा, कांग्रेस को घेरा - SAURABH BAHUGUNA ON NIKAY CHUNAV

सौरभ बहुगुणा ने नगर निगमों की सीटों पर जीत किया दावा, अल्मोड़ा में बीजेपी का मेयर बना तो होंगे ऐतिहासिक विकास कार्य

SAURABH BAHUGUNA ON NIKAY CHUNAV
अल्मोड़ा में सौरभ बहुगुणा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 17 hours ago

Updated : 14 hours ago

अल्मोड़ा/मसूरी:नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी कांग्रेस लगातार जीत का दम भर रहे हैं. इसी कड़ी में अल्मोड़ा पहुंचे कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने नगर निकाय चुनाव ने बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है. वहीं, मसूरी में गणेश जोशी भी बीजेपी की जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं.

अल्मोड़ा में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड में अल्मोड़ा नगर निगम सहित 95% सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की स्थिति बहुत अच्छी है. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा अल्मोड़ा का मुझे समन्वयक बनाया गया है. यहां धरातल पर बहुत अच्छी स्थिति है. लोगों ने मन बना रखा है की धरातल पर विकास के लिए भाजपा के प्रत्याशी अजय वर्मा को जिताना है. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका में भाजपा के सभी प्रत्याशी अच्छी स्थिति में हैं.

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पिछले तीन साल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास होता आ रहा है. 19 हजार से अधिक रिकार्ड तोड़ नौकरियां भाजपा सरकार में निकली गई हैं. नई योजनाओं के साथ युवाओं को जोड़ने का कार्य किया गया है. जिसे देखकर लोगों ने मन बना रखा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में ही वोट देंगे. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी नगर निगमों में 95 प्रतिशत भाजपा के पक्ष में जायेंगे. कैबिनेट मंत्री ने कहा राज्य बनने के बाद कांग्रेस ही अल्मोड़ा नगर में काबिज हुई है. इस बार बीजेपी के पक्ष में माहौल पलटा है. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील करते हुए कहा बीजेपी का मेयर बना तो अल्मोड़ा में ऐतिहासिक काम होंगे.

मसूरी में गणेश जोशी ने किया जीत का दावा:मसूरी में गणेश जोशी ने एक बार फिर से जीत का दावा किया है. गणेश जोशी ने कहा निवर्तमान बोर्ड मसूरी के विकास कार्यों में रोड़ा बना है. उन्होंने कहा मसूरी नगर पालिका छोटी सरकार होती है. जहां से अनुमति ना मिलने के कारण कई कार्य रुक जाते हैं. उन्होंने कहा मसूरी की निर्वतान बोर्ड द्वारा पार्किग, आवासीय कॉलोनी और आदि विकास कार्य को लेकर ना तो कोई जमीन दी और ना ही सहयोग किया. उन्होंने कहा निवर्तमान बोर्ड द्वारा स्वच्छता कर्मचारियों के अधिकारों का निवर्तमान बोर्ड द्वारा हनन किया गया है. सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में स्वच्छता कर्मचारियों को ₹500 मानदेय दिए जाने का शासनादेश हुआ था जबकि नगर पालिका की निवर्तमान बोर्ड द्वारा एक बडे घोटाला कर स्वच्छता कर्मचारियों को 272 रुपए मानदेय दिया जा रहा था. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा पालिका में भाजपा की बोर्ड आने के बाद सबसे पहले काम स्वच्छता कर्मचारियों के आवासों का किया नवीनीकरण जाएगा. उन्होने कहा नगरपालिका के चुनाव में भाजपा की सीधी टक्कर कांग्रेस से है. उन्होंने कहा भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीरा सकलानी राजनीति से जुड़ी रही हैं.

पढे़ं-चुनाव ड्यूटी के बीच बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणामों का जिम्मा, शिक्षकों की तय हो रही जिम्मेदारी

Last Updated : 14 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details