रायबरेली : निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी बुधवार को हादसे का शिकार हो गई. बताया जा रहा है रायबरेली के सलोन में गाड़ी की टक्कर उनके काफिले की गाड़ी से हुई है. हादसे में मंत्री संजय निषाद को मामूली चोट आई है. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद संजय निषाद प्रतापगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी है.
जानकारी के मुताबिक, घटना रायबरेली जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र में करहिया के पास हुई है. बुधवार को यूपी सरकार में मत्स्य मंत्री संजय निषाद अपने काफिले के साथ प्रतापगढ़ की तरफ जा रहे थे, जैसे ही उनकी गाड़ी सलोन कोतवाली क्षेत्र के करहिया के पास पहुंची तो उनके काफिले में आगे चल रही गाड़ी से टक्कर होने से उनकी कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई. कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद प्रतापगढ़ में समीक्षा बैठक करने के लिए आ रहे थे. इस दौरान हादसा होने से वह घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हादसे की जानकारी होते ही पार्टी के तमाम पदाधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन और महकमे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.