उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बस हादसे के घायलों का जाना हाल, बेहतर इलाज देने के दिए निर्देश

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अल्मोड़ा बस हादसे के घायलों का हालचाल जाना. साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए.

almora bus accident injured
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने जाना घायलों का हाल (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

हल्द्वानी:अल्मोड़ा सल्ट के मारचूला में सोमवार को हुए बस दुर्घटना में 8 घायलों का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में चार की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. बीते दिन कैबिनेट मंत्री व नैनीताल जिले की प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंचकर बस दुर्घटना में भर्ती 8 घायलों का हाल जाना. साथ ही रेखा आर्य ने डॉक्टरों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए.

इस दौरान मंत्री रेखा आर्य द्वारा घायलों के परिजनों से भी वार्ता कर उन्हें आश्वस्त कराया कि घायलों को बेहतर उपचार दिया जा रहा है.उन्हें कहा कि हायर सेंटर भेजने की आवश्यकता होगी तो एयर एंबुलेंस के माध्यम से भेजा जाएगा. सरकार द्वारा सभी घायलों को निशुल्क इलाज किया जा रहा है.उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की. साथ ही चिकित्सकों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार किया जाए,ताकि वह शीघ्र स्वस्थ होकर अपने घर जा सकें.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने जाना घायलों का हाल (Video-ETV Bharat)

इस दौरान उन्होंने कहा कि घायलों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है, लेकिन कई घायल गंभीर हालत में हैं. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में 9 घायल भर्ती हुए थे. मंगलवार को एक घायल को एयर एंबुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश एम्स भेजा गया, अन्य 8 घायलों का इलाज किया जा रहा है. सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. कुछ मरीजों की हालत गंभीर है, जिनको आईसीयू में रखा गया है. आवश्यकता पड़ने पर उनको हायर सेंटर रेफर किया जाएगा.

बता दें कि अल्मोड़ा के सल्ट में मरचूला कूपी बैंड के पास हुए बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 27 घायलों का अलग-अलग स्पतालों में उपचार चल रहा है.
ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details