हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

"हरियाणा में सरकार हमने बनाई, हम ही चलाएंगे, ये अहीरवालों की बनाई सरकार है", रेवाड़ी में बोले कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह - CABINET MINISTER RAO IN REWARI

रेवाड़ी में यादव कल्याण सभा में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा में सरकार हमने बनाई, हम ही चलाएंगे.

CABINET MINISTER RAO IN REWARI
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 13, 2025, 8:50 AM IST

Updated : Jan 13, 2025, 9:02 AM IST

रेवाड़ी:शहर में आज रविवार को यादव कल्याण सभा का 11वें वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया. इसके तहत आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने जिले के प्रतिभाशाली और मेधावी बच्चों को सम्मानित किया.

यादव कल्याण सभा का वार्षिक उत्सव (ETV Bharat)

यहां राव इंद्रजीत सिंह को भी बुलाना चाहिए था : लोगों को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री राव नरबीर ने कहा कि यादव समाज में राजनीतिक पार्टी नहीं होनी चाहिए, सब समाज के हित में सोचे. उन्होंने कहा कि मेरे से बड़े राव इंद्रजीत सिंह है, उनको भी निमंत्रण देना चाहिए था. जब तक हम एकता नहीं दिखाएंगे, समाज उत्थान नहीं दिखा पाएगा. उन्होंने कहा कि राजनीति अलग विषय है, समाज की बात अलग है. उन्हें भी निमंत्रण देना चाहिए था. अगर समाज के इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह आते तो मैं उनका भी सम्मान करता.

रेवाड़ी में बोले कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह (ETV Bharat)

मुझे भी उम्मीद नहीं थी कि पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार : उन्होंने कहा कि इस बार सरकार में बीसी-बी का भी सबसे बड़ा योगदान है यह सरकार हमारे द्वारा बनाई गई है. हमारे द्वारा ही चलाई जाएगी. अहीरवाल क्षेत्र के लोगों ने जो सरकार से उम्मीद की थी, वो उम्मीदें भी पूरी होगी. अहीरवालों में यादव समाज ही नहीं, 36 बिरादरी के समाज के लोग बैठे हैं. राव नरबीर ने कहा कि मुझे भी नहीं पता था कि पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बन जाएगी.

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह (ETV Bharat)

ये अहीरवालों की बनाई गई सरकार है : उन्होंने सीएम की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम ने यह नहीं कहा कि मेरी सरकार नहीं बन रही, बल्कि प्रदेश में तीसरी बार फिर से सरकार बनने की बात कही. भाजपा सरकार में अहीरवाल क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौकरियां मेरिट के आधार पर लगी है. इस सरकार में सबसे ज्यादा फायदा महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिले को हुआ है. आने वाले समय में सरकार बहुत सी नौकरियां निकालेगी और विकास का पहिया तेजी से चलेगा. अहीरवाल के लोगों को पता लगे कि हमारा सत्ता में हिस्सा है. आम आदमी महसूस करे कि ये अहीरवालों के द्वारा बनाई गई सरकार है.

इसे भी पढ़ें :एक करोड़ युवाओं को आने वाले समय में दिया जाएगा रोजगार, बोले केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह

Last Updated : Jan 13, 2025, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details