हिसार:हरियाणा में जल संकट को दूर करने के लिए सरकार प्रयास कर रही है. ऐसे में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश जल सुरक्षित राज्य के लक्ष्य को 2047 तक पूरा करेगा. इसको लेकर हरियाणा में रेनीवेल, जल जीवन मिशन, अमृत योजना के अलावा नहर आधारित पेयजल परियोजनाओं का विस्तार किया जा रहा है. जनस्वास्थ्य मंत्री ने हरियाणा को जल सुरक्षित राज्य बनाने के लिए विभिन्न परियोजनाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की भी मांग की है.
जलु सुरक्षित राज्य बनाने के लिए विशेष पैकेज की मांग:कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रदेश में जल संसाधनों के समुचित इस्तेमाल और योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा में नहर आधारित योजनाओं को और सुदृढ़ किया जा रहा है. जिन क्षेत्रों में जल घरों में पानी की कमी है, उनको नहरों के ऊपरी छोर पर स्थानांतरित करना है. यह बहुत बड़ा काम है, जिसके लिए भारी निवेश की जरूरत है. मंत्री ने कहा कि हम इन परियोजनाओं के लिए नाबार्ड की क्षमता का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से हरियाणा को जल सुरक्षित राज्य बनाने के लिए विशेष पैकेज दिए जाने की मांग की है.
रैनीवैल परियोजना से गांवों को जोड़ा: रणबीर गंगवा ने कहा कि हरियाणा सरकार ने यमुना नदी से रेनीवेल परियोजना के माध्यम से 216 गांवों को स्थायी आधार पर पीने का पानी उपलब्ध कराया है. नवीन और सतत स्त्रोत वाली यह परियोजना गेम चेंजर रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मेवात क्षेत्र के गांवों को रेनीवेल योजनाओं के दायरे में लाने के लिए कार्य कर रही है.