हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार शहर के बाशिंदों की बल्ले-बल्ले, कैबिनेट मंत्री गंगवा ने 38 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास - DEVELOPMENT WORKS IN HISAR

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार नगर निगम के 38 करोड़ के विकास कार्यों का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया.

Development works in Hisar
मंत्री गंगवा ने 38 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 6, 2025, 6:11 PM IST

हिसार: सोमवार को कैबिनेट मंत्री और बरवाला विधायक रणबीर सिंह गंगवा ने नगर निगम के लगभग 38 करोड़ की विकास परियोजनाओं का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया है, जिसमें से 30 करोड़ के विकास कार्य वार्ड नंबर 11 में किए जाएंगे और 8 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य वार्ड नंबर 7 और 8 में किए जाएंगे.

वार्ड 11 के इन विकास कार्यों का किया शुभारंभ :

  • नगर निगम क्षेत्र के गांव सातरोड खुर्द में अमृत योजना के तहत बिछाई जाने वाली पेयजल लाइन की अनुमानित लागत 1932.38 लाख रुपये आएगी, इसमें दो तालाबों के रेनाेवेशन कार्य किये जाएंगे. इन दोनों तालाबों के रेनोवेशन कार्य में क्रमश: अनुमानित लागत 297.97 लाख व 104.43 लाख रुपये आएगी.
  • सातरोड के स्टेडियम के अपग्रेडेशन के काम की अनुमानित लागत 99.30 लाख रुपये आएगी.
  • सातरोड की गलियों के लिए हनुमान कॉलोनी वार्ड नंबर 11 में बनने वाली आईबीपी रोड की अनुमानित लागत 94.65 लाख आएगी.
  • हनुमान कॉलोनी एक्सटेंशन और बालाजी काम्पलैक्स में बनने वाली आईबीपी रोड की अनुमानित लागत 63.19 लाख रुपए आएगी.
  • कैंट के नजदीक आदर्श नगर की आईबीपी रोड की अनुमानित लागत 82.61 लाख रुपये आएगी.
वार्ड नंबर 11 में किए जाएंगे 30 करोड़ के विकास कार्य (ETV Bharat)

दूसरे कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने लगभग 8 करोड़ के विकास कार्याें का शुभारंभ किया. ये कार्य वार्ड नम्बर 7 व 8 में किये जाएंगे.

  • इनमें 12 र्क्वाटर रोड सामुदायिक केंद्र की अनुमानित लागत 310 लाख रुपये आएगी.
  • 12 र्क्वाटर मेन रोड बनने वाली सीसी रोड की अनुमानित लागत 192.2 लाख रुपये आएगी.
  • सीताराम शेटरिंग स्टोर से संजय के घर से अटल चौक तक बनने वाली सीसी रोड की अनुमानित लागत 99.54 लाख रुपये आएगी.
  • रामचंद्र यादव से बिश्नोई किराणा स्टोर वाया तनेजा किरयाणा स्टोर तक वार्ड नम्बर 7 में बनने वाली सीसी रोड की अनुमानित लागत 93.17 लाख रुपये आएगी.
  • वार्ड नंबर 7 में बनने वाली आईबीपी व सीसी की रोड की अनुमानित लागत 75.68 लाख रुपये आएगी.
8 करोड़ के विकास कार्य वार्ड नंबर 7 और 8 में किए जाएंगे (ETV Bharat)

श्मसान भूमि मिलेगा वाहन : इस दाैरान सभा को सम्मानित करते कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि जो वायदे चुनाव से पहले किये गए थे, उनको पूरा करने का काम बीजेपी सरकार कर रही है. इस अवसर पर श्मशान भूमि के पदाधिकारियों ने श्मशान भूमि में एक मोक्ष वाहन देने की मांग रखी, जिस पर कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने उनकी मांग को पूरा करने के लिए श्मशान भूमि को मोक्ष वाहन देने की घोषणा भी की. इस मोक्ष वाहन का संचालन व रखरखाव का काम श्मशान भूमि समिति करेगी.

ये रहे माैजूद : इस अवसर पर निगमायुक्त नीरज, माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, एक्सईएन संदीप सिहाग, एक्सईएन संदीप धुंधवाल, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ शशीकांत, एमई कर्मपाल सिंह सिंधू, एमई संदीप बेनीवाल, जेई प्रवीन चौहान, जेई अकुंर चौहान, बीजेपी नेता नरेश ग्रेवाल, निवर्तमान मनाेनित पार्षद राजपाल मांडू, निवर्तमान पार्षद भूप सिंह रोहिला, मनोहर लाल, जयप्रकाश, सत्यकाम आर्य, सहित 12 र्क्वाटर रोड़ श्मशान भूमि के पदाधिकारी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें :केंद्रीय मंत्री खट्टर सोमवार को करनाल में, देंगे 59 करोड़ के 3 प्रोजेक्ट की सौगात

ABOUT THE AUTHOR

...view details