MP Minister Advice Wives Liquor Bar: मध्य प्रदेश में शराब की आदत छुड़ाने के लिए प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने नायाब तरीका सुझाया है. उन्होंने कहा कि पतियों की शराब छुड़ाने के लिए पत्नियों को सिर्फ एक काम करना होगा. वो बाहर से शराब पीकर घर आने वाले पतियों से कह दें कि दारु घर लाकर ही पिया करें. जब पति घर में पत्नी और बच्चों के सामने शराब पीएंगे, तो उन्हे शर्मिंदगी महसूस होगी और ऐसे में वो अपने आप ही शराब पीना छोड़ देंगे. राजधानी भोपाल में नशा मुक्ति कार्यक्रम में मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा जब यह बोल रहे थे तो सभी चुप मार कर सुन और मुस्कुरा रहे थे.
महिलाएं बेलन गैंग बनाएं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने कहा कि 'नशामुक्ति के लिए सरकार लगातार कार्यक्रम चलाती हैं, लेकिन यह कार्यक्रम तब तक सफल नहीं होते जब तक उसमें जनभावना और जनसहयोग प्राप्त न हो. उन्होंने कहा कि शराब की दुकानों को लेकर कई स्थानों पर महिलाओं ने जमकर विरोध किया और विरोध के चलते शराब की दुकानें हटाना पड़ी. इसी तरह महिलाएं कम्यूनिटी बनाएं. शराब पीकर घर आने वालों को बेलन दिखाएं. बेलन गैंग बनाए. शराब पीकर घर आने वालों को खाना बनाकर मत दो. हालांकि सामाजिक संस्कारों के कारण कई लोग ऐसा नहीं कर पाते, लेकिन गलत काम रोकने के लिए संस्कार आड़े नहीं आना चाहिए.
शराब बंदी पर सरकार लेगी फैसला
नशाबंदी के लिए प्रदेश में शराब बंदी के सवाल पर मंत्री ने कहा कि 'जिन प्रदेशों में शराब पर प्रतिबंध लगा है, वहां भी शराब पहुंच रही है. लोग वहां चोरी-छुपे शराब पी रहे हैं. कई गलत तरीके से पी रहे हैं. शराब बंदी पर सरकार विचार कर रही है. मैंने भी सरकार को इसका सुझाव दिया था. केन्द्र और राज्य सरकार इस पर निर्णय ले भी सकती है, लेकिन जन जागरूकता से ही शराबबंदी हो सकती है.'