रायपुर:छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य मंत्री का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस समय केदार कश्यप वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग है. इन सबके अलावा उन्हें संसदीय कार्य मंत्री का प्रभार दिया गया है. देर रात महानदी भवन से इसका आदेश जारी हुआ. जिसके बाद केदार कश्यप को बधाई देने का तांता लग गया. संसदीय कार्य विभाग पहले पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के पास था. सांसद चुने जाने के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने विधायक और मंत्री पद छोड़ दिया था.
कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप को मिला बृजमोहन अग्रवाल का प्रभार, बनाए गए संसदीय कार्य मंत्री - Kedar Kashyap - KEDAR KASHYAP
Cabinet Minister Kedar Kashyap छत्तीसगढ़ कैबिनेट में बड़ा बदलाव किया गया है. मंत्री केदार कश्यप को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया है. 22 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होने वाला है. उससे पहले इसकी घोषणा की गई. Parliamentary Affairs Minister Chhattisgarh
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 12, 2024, 8:09 AM IST
|Updated : Jul 12, 2024, 2:03 PM IST
विष्णुदेव साय ने केदार कश्यप को दी बधाई:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर केदार कश्यप को बधाई दी. उन्होंने लिखा-" मंत्रिमंडल के मेरे साथी केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता के वर्तमान दायित्वों के साथ संसदीय कार्य विभाग का प्रभार मिलने पर बहुत-बहुत बधाई और सफल कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं."
कौन है केदार कश्यप:केदार कश्यप आदिवासी नेता बलीराम कश्यप के बेटे हैं. जो बस्तर के कद्दावर आदिवासी नेता और सांसद भी रह चुके हैं. केदार कश्यप ने साल 2000 से राजनीतिक करियर शुरू किया. साल 2003 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने. 2008 में दूसरी बार और 2013 में तीसरी बार विधायक बने. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में केदार कश्यप को हार मिली लेकिन छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 में नारायणपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर केदार कश्यप फिर से विधायक बने. साय कैबिनेट में इन्हें वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री बनाया गया.