मसूरी:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राधा कृष्ण मंदिर को 6 एसी यानी एयर कंडीशनर और क्यारकुली भट्टा गांव की महिला समूह को 10 सिलाई मशीन सौंपे. इस दौरान मंत्री जोशी अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गए. जोशी ने कहा कि उन्होंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है, वो चाहते हैं कि वो अपना जन्मदिन गरीब लोगों के साथ मनाकर उन्हें विभिन्न माध्यम से मदद कर सकें.
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राधा कृष्ण मंदिर के सभागार के लिए 6 एसी दिए गए हैं. जिससे यहां पर गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी समेत अन्य समारोह में गर्मी के समय में परेशानी नहीं होगी. वहीं, महिला समूह की बहनों को सिलाई मशीन दी गई है. ताकि, वो आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने कि वो अपने अतीत को नहीं भूलते हैं. उन्होंने गरीबी बहुत नजदीक से देखी है. कई बात खाली पेट भी सोए हैं तो टपकता हुआ मकान भी देखा है.