उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भावुक हुए मंत्री जोशी, कहा- काफी नजदीक से देखी गरीबी, भूखा पेट भी सोया और टपकता छत भी देखा - गणेश जोशी

Cabinet Minister Ganesh Joshi Got Emotional मसूरी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि गरीबी को काफी नजदीक से देखा है. भूखा पेट भी सोया और टपकता छत भी देखा. इसलिए वो गरीबों की मदद करते हैं. वहीं, मंत्री जोशी ने क्यारकुली भट्टा गांव की महिला समूह को 10 सिलाई मशीन दिए.

Cabinet Minister Ganesh Joshi
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 28, 2024, 12:55 PM IST

भावुक हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

मसूरी:कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राधा कृष्ण मंदिर को 6 एसी यानी एयर कंडीशनर और क्यारकुली भट्टा गांव की महिला समूह को 10 सिलाई मशीन सौंपे. इस दौरान मंत्री जोशी अपने पुराने दिनों को याद कर भावुक हो गए. जोशी ने कहा कि उन्होंने गरीबी को बहुत करीब से देखा है, वो चाहते हैं कि वो अपना जन्मदिन गरीब लोगों के साथ मनाकर उन्हें विभिन्न माध्यम से मदद कर सकें.

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राधा कृष्ण मंदिर के सभागार के लिए 6 एसी दिए गए हैं. जिससे यहां पर गरीब परिवारों की कन्याओं की शादी समेत अन्य समारोह में गर्मी के समय में परेशानी नहीं होगी. वहीं, महिला समूह की बहनों को सिलाई मशीन दी गई है. ताकि, वो आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने कि वो अपने अतीत को नहीं भूलते हैं. उन्होंने गरीबी बहुत नजदीक से देखी है. कई बात खाली पेट भी सोए हैं तो टपकता हुआ मकान भी देखा है.

आज जनता के आशीर्वाद से वो विधायक और मंत्री बने हैं. ऐसे में उनकी कोशिश रहती है वो हर समय लोगों की सेवा करते रहें. वहीं, दर्जा मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि साल 2024 बीजेपी का है. बीजेपी का कार्यकर्ता हर चुनाव को चुनौती के रूप में लेता है. इस वक्त पूरा देश मोदीमय हो रखा है. हाल ही में अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा किया गया है. जिसके बाद पूरा देश के लोगों में भारी उमंग और उत्साह है. एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details